Japanese PM Kishida ने मोदी की मां के निधन पर शोक जताया

Fumio Kishida
प्रतिरूप फोटो
ANI

किशिदा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मैं आपकी प्यारी मां के निधन पर गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’

तोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने शुक्रवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। किशिदा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मैं आपकी प्यारी मां के निधन पर गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’

इसे भी पढ़ें: Pakistan के प्रधानमंत्री ने मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 99 वर्ष की थीं। हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़