जस्टिन ट्रूडो के शीर्ष सलाहकार ने इस्तीफा दिया, आरोपों से किया इनकार

बट्स ने सोमवार को एक बयान जारी किया कि उन्होंने या ट्रूडो के कार्यालय में किसी अन्य व्यक्ति ने जोडी विल्सन-रेबॉल्ड पर दबाव नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि वह अपने बचाव में इस्तीफा देने जा रहे हैं।
टोरंटो। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के शीर्ष सलाहकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने ऊपर लगे इन आरोपों से इनकार किया कि उन्होंने एक प्रमुख कनाडाई इंजीनियरिंग कंपनी के खिलाफ मुकदमा को लेकर देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल पर दबाव डाला था। प्रधान सचिव गेराल्ड बट्स, ट्रूडो के करीबी सलाहकार और विश्वविद्यालय के दिनों से ही उनके सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- जाधव मामले में पाक का दावा, भारत ने नहीं दिए प्रमुख सवालों के जवाब
बट्स ने सोमवार को एक बयान जारी किया कि उन्होंने या ट्रूडो के कार्यालय में किसी अन्य व्यक्ति ने जोडी विल्सन-रेबॉल्ड पर दबाव नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि वह अपने बचाव में इस्तीफा देने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- बलूचिस्तान में आतंकवादियों ने पाकिस्तान के छह सैनिकों की गोली मारकर की हत्या
Gerald Butts, PM Justin Trudeau's principal secretary and long-time friend, has resigned amid allegations that the PMO interfered to prevent a criminal prosecution of SNC-Lavalin. #cdnpoli
— CBC News Alerts (@CBCAlerts) February 18, 2019
‘द ग्लोब एंड मेल’ अखबार ने इसी महीने खबर छापी थी कि ट्रूडो या उनके किसी स्टाफकर्मी ने विल्सन-रेबॉल्ड पर दबाव डाला था कि वह लीबिया में सरकारी ठेकों में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मॉन्ट्रियल की कंपनी एसएनसी-लवलिन को आपराधिक मुकदमे से बचाने की कोशिश करें।
अन्य न्यूज़