अच्छे पड़ोसी, अच्छे दोस्त और अच्छे साथी...किम का दुनिया को सीधा संदेश, सामने कोई भी हो चीन के साथ मजबूती से खड़ा है उत्तर कोरिया

Kim
newswire
अभिनय आकाश । Sep 5 2025 12:42PM

उत्तर कोरिया और चीन के बीच दोस्ती की भावना नहीं बदल सकती। शी ने किम से कहा कि चीन और उत्तर कोरिया की नियति एक है और वे अच्छे पड़ोसी, अच्छे दोस्त और अच्छे साथी हैं।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच इस हफ़्ते की शुरुआत में चीन के विक्ट्री डे परेड के दौरान दोस्ती साफ़ दिखाई दी। अब, किम ने शी से कहा है कि प्योंगयांग चीनी संप्रभुता, क्षेत्र और विकास हितों की रक्षा में बीजिंग के साथ खड़ा रहेगा। केसीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, किम ने गुरुवार को बीजिंग में द्विपक्षीय वार्ता के दौरान शी से कहा कि अंतरराष्ट्रीय हालात चाहे कितने भी बदल जाएँ, उत्तर कोरिया और चीन के बीच दोस्ती की भावना नहीं बदल सकती। शी ने किम से कहा कि चीन और उत्तर कोरिया की नियति एक है और वे अच्छे पड़ोसी, अच्छे दोस्त और अच्छे साथी हैं। 

इसे भी पढ़ें: Russia-China Visa Free Policy: चीन ने किया रूसी लोगों के लिए वीजा फ्री एंट्री ऐलान, पुतिन बोले- Same Here

दोनों नेताओं ने किन मुद्दों पर चर्चा की?

केसीएनए के अनुसार, नेताओं ने रणनीतिक सहयोग को मज़बूत करने, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर साझा हितों की रक्षा करने, दोनों देशों के उच्च पदस्थ अधिकारियों के बीच और अधिक दौरे आयोजित करने और रणनीतिक संचार पर चर्चा की। केसीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, किम की चीन यात्रा "एक ऐतिहासिक अवसर था जिसने दोनों देशों के बीच राजनीतिक विश्वास और रणनीतिक सहयोग को और मज़बूत किया। सरकारी मीडिया ने कहा कि यह "डीपीआरके-चीन मैत्रीपूर्ण संबंधों की अपरिवर्तनीयता और अजेयता का प्रमाण था जिसने... सभी प्रकार की चुनौतियों और चुनौतियों को पार किया।

इसे भी पढ़ें: 150 साल जिएंगे...पुतिन-जिनपिंग-किम का हॉट माइक ऑन, वायरल हो गई तीनों नेताओं की अमर होने वाली बहस

रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने पर जोर

चीनी के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने अपनी एक खबर में कहा कि शी ने चीन और उत्तर कोरिया के बीच पारंपरिक मित्रता पर ज़ोर दिया और संबंधों को मज़बूत करने और इन्हें आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। खबर में कहा गया कि शी ने किम से कहा कि अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां चाहे कैसी भी हों, यह रुख नहीं बदलेगा। वहीं उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी’ ने शुक्रवार को कहा कि नेताओं ने उच्च-स्तरीय यात्राओं और संपर्कों को बढ़ाने के साथ-साथ रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने और अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मामलों में साझा हितों की रक्षा करने पर चर्चा की। शी चिनफिंग से मुलाकात के बाद किम बृहस्पतिवार शाम अपनी निजी ट्रेन से स्वदेश रवाना हो गए।  

रूस ने उत्तर कोरिया को बधाई दी

इस बीच, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया के स्थापना दिवस पर बधाई संदेश भेजा। पुतिन के संदेश में लिखा था, "कुर्स्क क्षेत्र को आक्रमणकारियों से मुक्त कराने में आपके लड़ाकू बल की वीरतापूर्ण भागीदारी रूस और उत्तर कोरिया के बीच मित्रता और पारस्परिक सहायता का एक विशिष्ट प्रतीक है। पुतिन ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़