किम जोंग को लगती थी अश्लील, जींस के बाद टाइट ट्राउजर को भी किया बैन

Kim Jong
Creative Common
अभिनय आकाश । May 5 2022 7:00PM

किम जोंग उन अपने देश में टाउट ट्राउजर पहनने वाले लड़के-लड़कियों पर भड़क गए हैं। किम ने उन टाइट जींस को अश्लील करार देते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया है। पश्चिमी फैशन के प्रभाव को रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है।

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के सनक भरे फैसले को लेकर दुनियाभर में आलोचना होती रहती है। लेकिन तमाम आलोचना से किम जोंग उन की सेहत को कोई खास असर नहीं पड़ता है। लेकिन अब एक अजीबो-गरीब फरमान उत्तर कोरिया के तानाशाह की तरफ से जारी किया गया है। किम जोंग उन अपने देश में टाउट ट्राउजर पहनने वाले लड़के-लड़कियों पर भड़क गए हैं। किम ने उन टाइट जींस को अश्लील करार देते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया है। पश्चिमी फैशन के प्रभाव को रोकने के लिए ये कदम उठाया गया  है। इसके साथ ही स्किनी जींस पहनने वाली महिलाओं पर मोरल पुलिस की तरह काम करने वाली सोशलिस्ट पैट्रियोटिक यूथ लीग द्वारा नजर रखा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया को फिर दे गई धमकी तो होगा परमाणु हथियार का इस्तेमाल, किम जोंग ने दी चेतावनी

द सन की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया के सरकारी यूथ संगठन ने 20 से 30 साल के बीच की उन लड़कियों की तस्वीर खींचना शुरू कर दिया है जिन्होंने स्कीन टाइट जींस पहनी हो। ऐसी लड़कियों को यूथ लीग के स्थानीय ऑफिसों में ले जाए जाने की भी खबर है। जहां इन लड़कियों को अब ऐसी टाइट जींस नहीं पहनने का वादा पत्र लिखने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इसके साथ ही एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें टाइट ट्राउजर पहनी महिला को अश्लील और बुरी मानसिकता वाला बताया गया। नॉर्थ कोरिया में पहले से ही जींस पहनने पर रोक लगी हुई है।

इसे भी पढ़ें: एक बार फिर उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल, अज्ञात लक्ष्य को बनाया निशाना

गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर 2021 में ही इससे संबंधित एक कानून लाया गया था जिसमें दक्षिण कोरिया के किसी भी एंटरटेनमेंट को देखने पर लेबर कैंप में 15 साल की कैद की सजा हो सकती है। पहले यह अधिकतम सजा केवल 5 साल की थी। इतना ही नहीं, इन पेन ड्राइव्स की तस्करी में शामिल लोगों को पकड़े जाने पर मौत की सजा देने का प्रावधान है। किम जोंग उन के आदेश में कहा गया है कि दक्षिण कोरिया की म्यूजिक और टीवी सीरियल्स हमारे देश की पोशाक, हेयर स्टाइल, भाषा और व्यवहार को भ्रष्ट बना रही है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़