एक बार फिर उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल, अज्ञात लक्ष्य को बनाया निशाना

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने परमाणु हथियारों के विकास में तेजी लाने की कसम खाई है।प्योंगयांग में एक विशाल सैन्य परेड में किम ने भाषण के दौरान धमकी दी थी कि अगर उनके देश को फिर से उकसाया गया तो वह जरूरत पड़ने पर परमाणु हथियारों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
दक्षिण कोरिया ने दावा करते हुए बताया कि उत्तर कोरिया ने पूर्व की दिशा में एक अज्ञात मिसाइल दागा है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ का कहना है कि प्रक्षेपण बुधवार को किया गया था, लेकिन इस मिसाइल और इसके लक्ष्य की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
North Korea has fired an 'unidentified projectile' eastward, reports AFP quoting South Korea's military
— ANI (@ANI) May 4, 2022
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने परमाणु हथियारों के विकास में तेजी लाने की कसम खाई है।प्योंगयांग में एक विशाल सैन्य परेड में किम ने भाषण के दौरान धमकी दी थी कि अगर उनके देश को फिर से उकसाया गया तो वह जरूरत पड़ने पर परमाणु हथियारों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: इमरान बार-बार दोहरा रहे एक ही बात, अब डिबेट का वीडियो साझा कर बोले- US चाहता था एक कठपुतली प्रधानमंत्री
बता दें कि किम के धमकी देने के कुछ दिनों बाद यह प्रक्षेपण हुआ है। यह प्रक्षेपण उत्तर कोरिया द्वारा हथियारों के परीक्षण में सबसे नया माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसका उद्देश्य अपने हथियारों के शस्त्रागार को बढ़ावा देना और अपने प्रतिद्वंद्वियों पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को कम करने के लिए दबाव डालना है।
अन्य न्यूज़












