कोरिया के अभियोक्ताओं ने पार्क की गिरफ्तारी की मांग की

अभियोक्ताओं ने पद से हटा दी गई राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे के गिरफ्तारी वारंट के मांग की। भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के मामले में पद से हटाई गईं पार्क से कुछ दिन पहले पूछताछ की गई थी।
सोल। दक्षिण कोरिया के अभियोक्ताओं ने पद से हटा दी गई राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे के गिरफ्तारी वारंट के मांग की। भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के मामले में पद से हटाई गईं पार्क से कुछ दिन पहले ही पूछताछ की गई थी। इस महीने के प्रारंभ में देश की शीर्ष अदालत ने 65 वर्षीय पार्क को उनके पद से हटाये जाने की पुष्टि की थी। उनके खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करने वाले लाखों लोगों की मांग है कि उन पर मुकदमा चलाया जाए।
पूर्व राष्ट्रपति पर रिश्वत लेने, सरकारी सूचना लीक करने और सत्ता का दुरपयोग करने समेत कई आरोप हैं। अभियोक्ताओं ने एक बयान में कहा, ‘‘पार्क ने कंपनियों से रिश्वत लेने या कॉरपोरेट प्रबंधन की स्वतंत्रता के अधिकारों का उल्लंघन करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया और देश से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी लीक की। ये बहुत गंभीर मामले हैं।’’ बयान में कहा गया, ‘‘अब तक बड़ी संख्या में सबूत इकट्ठा किये गये हैं लेकिन पार्क अधिकांश आरोपों को नकार रही हैं और भविष्य में सबूत नष्ट किये जाने का खतरा भी है।’’ अभियोक्ताओं ने कहा कि अगर पार्क को गिरफ्तार नहीं किया गया तो यह न्याय के सिद्धांत के विरुद्ध होगा।’’
अन्य न्यूज़