लेखक सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने के दोषी को न्यूयॉर्क में आज सुनाई जाएगी सजा

court
Creative Common

लेखक ने अदालत में बताया था कि जब उन पर अचानक चाकू से हमला हुआ तो उन्हें लगा कि वह मरने वाले हैं। हमलावर ने उनके सिर और शरीर पर 12 से अधिक बार वार किया था।

प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी पर 2022 में न्यूयॉर्क में एक व्याख्यान कार्यक्रम के दौरान चाकू से हमला करने के दोषी हादी मतार को शुक्रवार को सजा सुनाई जाएगी। अमेरिका की एक अदालत ने फरवरी में 27 वर्षीय मतार को हत्या के प्रयास और हमले का दोषी ठहराया था।

इस हमले में रुश्दी की एक आंख की रोशनी चली गई थी। चॉटक्वा काउंटी के जिला अटॉर्नी जेसन श्मिट ने कहा कि वह लेखक सलमान रुश्दी पर हमले के लिए अधिकतम 25 साल की सजा और हमले के वक्त मंच पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति को घायल करने के जुर्म में दोषी को सात साल की सजा दिए जाने की मांग करेंगे।

उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों सजाएं एक साथ लागू होनी चाहिए, क्योंकि ये अपराध एक ही घटना के दौरान हुए थे। दोषी को सजा सुनाए जाने के वक्त रुश्दी के अदालत में मौजूद रहने की संभावना कम है। लेकिन मामले की सुनवाई के दौरान रुश्दी (77) मुख्य गवाह थे और उन्होंने घटना का सिलसिलेवार ब्योरा दिया था।

लेखक ने अदालत में बताया था कि जब उन पर अचानक चाकू से हमला हुआ तो उन्हें लगा कि वह मरने वाले हैं। हमलावर ने उनके सिर और शरीर पर 12 से अधिक बार वार किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़