मंडेला के वरिष्ठ सहयोगी ने जुमा के इस्तीफे के लिए पत्र लिखा

मंडेला के करीबी सहायोगी अहमद कथराडा ने राष्ट्रपति जैकब जुमा से गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पद से इस्तीफा देने की अपील की है।

जोहानसबर्ग। भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीका के वरिष्ठ स्वतंत्रता सैनानी और नेल्सन मंडेला के करीबी सहायोगी अहमद कथराडा ने राष्ट्रपति जैकब जुमा से गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पद से इस्तीफा देने की अपील की है। कथराडा ने एक खुला पत्र लिखा है जो जुमा के इस्तीफे की बढ़ती मांगों का समर्थन करता है क्योंकि देश के सर्वोच्च न्यायिक निकाय संवैधानिक कोर्ट ने पिछले हफ्ते उन्हें संविधान के संदर्भ में अपने कर्तव्यों का उल्लंघन करने का दोषी पाया था।

कथराडा लोकतंत्र के लिए हुए आंदोलन में शामिल रहे और मंडेला तथा अन्य के साथ दक्षिण अफ्रीका में 1994 में नस्लभेद खत्म होने तक 26 वर्ष तक जेल में रहे। कथराडा ने कहा, ''आज मैं हमारे राष्ट्रपति से अपील करूंगा कि वह लोगों की भावनाओं के मद्देनजर त्याग पत्र दे दें।’’ कथराडा और सत्ताधारी एएनसी के अंदर और बाहर से मांगे उठने के बाद भी पार्टी की शीर्ष कार्यकारिणी यह फैसला नहीं कर पाई है कि क्या जुमा को राष्ट्रपति पद पर से हटाया जाए अथवा नहीं। विश्लेषकों ने इसका प्रमुख कारण बताया है कि पार्टी को डर है कि इस साल के अंत में होने वाले स्थानीय सरकार के होने वाले चुनाव में इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। विपक्षी डेमोक्रेटिक एलांइस द्वारा जुमा को हटाने के लिए रखे गए प्रस्ताव पर कल संसद बहस करेगी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़