इंडोनेशियाई अवैध खान में हुए भूस्खलन में कई लोग दबे

एजेंसी ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है और कम से कम 13 घायल हुए हैं। एजेंसी ने स्थानीय आपदा मोचन अधिकारी के हवाले से एक बयान में बताया, “ऐसा अंदेशा है कि करीब 60 लोग मलबे एवं चट्टानों के नीचे दबे हुए हैं।”
जकार्ता। इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में सोने की अवैध खान में हुए भूस्खलन के बाद दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका है। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है और कम से कम 13 घायल हुए हैं। एजेंसी ने स्थानीय आपदा मोचन अधिकारी के हवाले से एक बयान में बताया, “ऐसा अंदेशा है कि करीब 60 लोग मलबे एवं चट्टानों के नीचे दबे हुए हैं।”
इसे भी पढ़ें: सुषमा ने अमेरिका, चीन, सिंगापुर समेत अन्य देशों के विदेश मंत्रियों से बात की
बयान में बताया गया कि अस्थिर मिट्टी एवं खान में बहुत सारे छिद्रों की वजह से मंगलवार की शाम वह ढह गई। इंडोनेशिया में अवैध तरीके से खानें चलाना आम है। पुलिस, खोज एवं बचाव एजेंसी के कार्यकर्ता, सेना एवं इंडोनेशिया रेड क्रॉस के कर्मी बचाव कार्यों में लगे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: चीन में RIC विदेश मंत्रियों की बैठक में उठ सकता है मसूद अजहर का मुद्दा
A landslide at an illegal gold mine in Indonesia buried dozens of people https://t.co/DjE6LhhwGJ
— New York Times World (@nytimesworld) February 27, 2019
अन्य न्यूज़