इंडोनेशियाई अवैध खान में हुए भूस्खलन में कई लोग दबे

many-people-drowned-in-landslides-in-indonesian-illegal-mine
[email protected] । Feb 27 2019 11:58AM

एजेंसी ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है और कम से कम 13 घायल हुए हैं। एजेंसी ने स्थानीय आपदा मोचन अधिकारी के हवाले से एक बयान में बताया, “ऐसा अंदेशा है कि करीब 60 लोग मलबे एवं चट्टानों के नीचे दबे हुए हैं।”

जकार्ता। इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में सोने की अवैध खान में हुए भूस्खलन के बाद दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका है। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है और कम से कम 13 घायल हुए हैं। एजेंसी ने स्थानीय आपदा मोचन अधिकारी के हवाले से एक बयान में बताया, “ऐसा अंदेशा है कि करीब 60 लोग मलबे एवं चट्टानों के नीचे दबे हुए हैं।”

इसे भी पढ़ें: सुषमा ने अमेरिका, चीन, सिंगापुर समेत अन्य देशों के विदेश मंत्रियों से बात की

बयान में बताया गया कि अस्थिर मिट्टी एवं खान में बहुत सारे छिद्रों की वजह से मंगलवार की शाम वह ढह गई। इंडोनेशिया में अवैध तरीके से खानें चलाना आम है। पुलिस, खोज एवं बचाव एजेंसी के कार्यकर्ता, सेना एवं इंडोनेशिया रेड क्रॉस के कर्मी बचाव कार्यों में लगे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: चीन में RIC विदेश मंत्रियों की बैठक में उठ सकता है मसूद अजहर का मुद्दा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़