India Pakistan war News: मार्को रुबियो ने विदेश मंत्री जयशंकर को किया फोन, पाकिस्तान से तनाव कम करने की अपील

Jaishankar
ANI
अभिनय आकाश । May 10 2025 12:06PM

अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बात की है और भारत तथा पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने तथा संवाद के लिए सीधे चैनल खोलने की आवश्यकता पर बल दिया है।

आज सुबह अमेरिका के @SecRubio से बातचीत हुई। भारत का दृष्टिकोण हमेशा संतुलित और जिम्मेदाराना रहा है और आज भी ऐसा ही है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शनिवार (10 मई, 2025) को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत की और इस बात पर जोर दिया कि दोनों पक्षों को तनाव कम करने और सीधा संवाद बहाल करने के तरीकों की पहचान करने की जरूरत है। अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बात की है और भारत तथा पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने तथा संवाद के लिए सीधे चैनल खोलने की आवश्यकता पर बल दिया है।

इसे भी पढ़ें: माई-बाप हमें बचा लो...24 घंटे में दूसरी बार गुहार लगाने अमेरिका के पास पहुंचा पाकिस्तान

विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि उन्होंने भविष्य में विवादों को टालने के लिए उत्पादक चर्चाओं को सुविधाजनक बनाने में अमेरिकी समर्थन का प्रस्ताव रखा। इससे पहले, रुबियो ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से भी बात की थी, जहां उन्होंने संयम तथा संवाद का आग्रह करते हुए ऐसा ही संदेश दिया था। दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच तनाव पिछले कई वर्षों में सबसे अधिक बढ़ गया है। मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद सीमा पार रणनीतिक स्थानों को निशाना बनाया गया है, जिसमें एयरबेस और नागरिक क्षेत्र शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को अपने नागरिकों के हित में अपनी भारत विरोधी नीति को छोड़ना ही होगा

भले ही कूटनीतिक चैनल सक्रिय हैं, लेकिन जमीन पर सैन्य स्थिति और भी गंभीर हो गई है। लगातार दूसरी रात भारत ने जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान द्वारा किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को बेअसर कर दिया। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों को निशाना बनाया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हवाई अड्डों और एयरबेसों सहित प्रमुख भारतीय प्रतिष्ठानों पर हमला करने के कई प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़