US Ambassador to India: मस्क ने जिसे सांप बताया, उसे भारत भेज ट्रंप मोदी सरकार को देना चाह रहे ये संदेश

गोर की नियुक्ति मौजूदा राजदूत एरिक गार्सेटी की जगह होगी। जिन्हें डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में तैनात किया गया था। बाइडेन के सत्ता से हटने के बाद गार्सेटी अपने गृह राज्य कैलिफोर्निया लौट चुके हैं।
अमेरिकी राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर ये है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भरोसेमंद सहयोगी और व्हाइट हाउस के डायरेक्टर ऑफ प्रेसिडेंशियल पर्सनल सर्गियो गोर को भारत का नया राजदूत नामित किया है। अब ये नामाकंन अमेरिकी सीनेट की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। अगर गोर को मंजूरी मिल जाती है तो वो न सिर्फ भारत में अमेरिका के राजदूत बनेंगे। बल्कि उन्हें स्पेशल एनवॉय फॉर साउथ एंड सेंट्रल एशियन अफेयर्स की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी जाएगी। जिसके तहत पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे अहम देश आते हैं, जहां अभी तक अमेरिका के स्थायी राजदूत नियुक्त नहीं हुए हैं। कार्यभार संभालने के बाद 39 साल की उम्र में वो अब तक के भारत में अमेरिका के सबसे युवा राजदूत बन जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: भारत पर चीन का होश उड़ाने वाला ऐलान, सुनकर अमेरिका के उड़ेंगे होश
गोर की नियुक्ति मौजूदा राजदूत एरिक गार्सेटी की जगह होगी। जिन्हें डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में तैनात किया गया था। बाइडेन के सत्ता से हटने के बाद गार्सेटी अपने गृह राज्य कैलिफोर्निया लौट चुके हैं। दिलचस्प बात ये है कि ट्रंप जहां सर्गियो गोर की जमकर तारीफ करते हैं। वहीं अमेरिकी राजनीति में उन्हें लेकर कई विवाद सामने आते रहे हैं। हाल ही में एलन मस्क ने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने नासा से जुड़े मामलों में गलत तरीके से दखल दिया और अपने जन्मस्थान को लेकर झूठ बोला। मस्क ने उन्हें खुलकर सांप तक कहा। इसके अलावा ये विवाद भी उठा कि उन्होंने लंबे समय तक खुद को माल्टा में जन्मा बताया जबकि बाद में सामने आया कि वो उज्बेकिस्तान में पैदा हुए थे।
इसे भी पढ़ें: नहीं रुकेगी जंग, रूस ने अमेरिकी कंपनियों पर दागी मिसाइल, ट्रंप ने शुरू किया एक्शन
भारत को लेकर कम ज्ञान, फिर भी ट्रंप ने सौंपी कमान
पॉलिटिको की एक रिपोर्ट के अनुसार, गोर की नियुक्ति व्हाइट हाउस के राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय के पुनर्गठन या टैरिफ को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव के बीच भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के लिए नहीं है, बल्कि मोदी सरकार को यह संदेश देने के लिए है कि बातचीत गंभीर होनी चाहिए। पॉलिटिको ने इस मामले से वाकिफ एक व्यक्ति के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति अपने बेहद करीबी एक दूत को भेजकर मोदी सरकार को एक सशक्त संकेत दे रहे हैं। सर्जियो एक स्पष्ट संकेत हैं कि बातचीत गंभीर होनी चाहिए। ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उनके पूर्व वरिष्ठ सलाहकार स्टीव बैनन ने स्वीकार किया है कि गोर को भारतीय नीतिगत मुद्दों की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उनका मानना है कि गोर एक 'तेज़ समझ' वाले व्यक्ति हैं, जिन पर राष्ट्रपति बहुत भरोसा करते हैं। बैनन ने कहा, यदि मैं भारत में [प्रधानमंत्री नरेन्द्र] मोदी हूं और मैं यह बात ऐसे व्यक्ति के रूप में कह रहा हूं जो इस रिश्ते का समर्थक है - तो मैं इससे बेहतर विकल्प के बारे में नहीं सोच सकता।
इसे भी पढ़ें: भारत का सख्त रुख देखकर घबराया अमेरिका, ट्रंप प्रशासन बोला- यूक्रेन में शांति का रास्ता दिल्ली से होकर जाता है
MAGA में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
गोर का जन्म नवंबर 1986 में ताशकंद, उज़्बेकिस्तान में हुआ था, जब वह सोवियत समाजवादी गणराज्य संघ (USSR) का हिस्सा था। उनका परिवार 1999 में अमेरिका आ गया था। उन्होंने 2020 में पहले मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (मागा) कैंपेन के दौरान ट्रम्प के साथ काम करना शुरू किया। 2024 में ट्रम्प के पदभार ग्रहण करने के बाद, उन्हें व्हाइट हाउस के राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय का निदेशक नियुक्त किया गया।
अन्य न्यूज़













