यमन में अल कायदा के 800 से ज्यादा लड़ाकों की मौत

[email protected] । Apr 25 2016 10:52AM

यमन के दक्षिण-पूर्वी प्रांत की राजधानी में अरब गठबंधन के हवाई हमलों के साथ यमन के सुरक्षा बलों के हमलों में अल कायदा के 800 से अधिक सदस्य मारे गए।

मारिब। यमन के दक्षिण-पूर्वी प्रांत की राजधानी में अरब गठबंधन के हवाई हमलों के साथ यमन के सुरक्षा बलों के हमलों में अल कायदा के 800 से अधिक सदस्य मारे गए। पिछले साल इस क्षेत्र पर अल कायदा समूह ने कब्जा कर लिया था। गठबंधन सेना ने आज इसकी जानकारी दी। सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सरकार समर्थित सुरक्षा बलों ने जिहादियों का गढ़ माने जाने वाले मुकल्ला शहर सहित तेल टर्मिनल पर फिर से अधिकार कर लिया।

सरकारी समाचार एजेंसी के अधिकारी के हवाले से अरब गठबंधन के कमांडरों ने एसपीए की ओर से प्रकाशित एक बयान में कहा, ‘‘अभियान में अल कायदा के 800 से अधिक सदस्य और उनके कुछ नेता मारे गए, जबकि कुछ फरार हो गए।’’ यह अभियान जिहादी आतंकवादियों के कब्जे वाले देश के हिस्सों की सुरक्षा के मकसद से किया गया व्यापक आक्रमण था। ग्यारह अप्रैल को संघर्षविराम के प्रभाव में आने के बाद कुवैत में संयुक्त राष्ट्र समर्थित शांति वार्ताएं हुई थी, लेकिन इनसे जिहादी समूहों को बाहर रखा गया है। अधिकारी ने नाम नहीं बताने के शर्त पर कहा कि सुरक्षा बलों ने सिटी सेंटर (मुकल्ला) में प्रवेश किया और उन्हें अल कायदा आतंकवादियों से किसी प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा। यमनी सेना के सूत्रों ने बताया कि अभियान में अमीरात सेना के वाहनों का इस्तेमाल किया गया और मुकल्ला में प्रवेश करने वाले सुरक्षा बलों में सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन के महत्वपूर्ण सदस्य खाड़ी देश से सैनिक शामिल थे। बहरहाल, संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों से तत्काल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़