Mission Imran Arrest: क्या पाकिस्तान में चल रही है इमरान खान की हत्या की प्लानिंग? पूर्व PM ने किस 'लंदन योजना' का किया जिक्र

पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल मच गई। शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के अपने प्रयासों को जारी रखा है। लेकिन क्रिकेटर से नेता बने उनके उत्साही समर्थकों द्वारा फिर से विफल कर दिया गया। इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता भ्रष्टाचार के आरोपों में उनकी गिरफ्तारी की खबर सुनते ही उनके लाहौर स्थित जमान पार्क स्थित आवास के बाहर जमा हो गए। पीटीआई प्रमुख को गिरफ्तार करने के लिए जैसे ही पुलिस की टीमें इस्लामाबाद से पहुंचीं, तनाव बढ़ गया। पाकिस्तानी पुलिस और खान के समर्थकों ने लाहौर की सड़कों पर जमकर संग्राम मचा, जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों को चोटें आईं। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में पुलिस को आंसू गैस के गोले दागते और प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करते हुए दिखाया गया है।
इसे भी पढ़ें: Mission Imran Arrest: दागे गए आंसू गैस के गोले, इमरजेंसी पर सारे अस्पताल, इमरान खान की समर्थकों से अपील- लड़ाई जारी रखें
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने शहबाज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी की योजना देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मामलों को खत्म करने की लंदन योजना का हिस्सा है। एक वीडियो संदेश के माध्यम से इमरान ने कहा कि ये लंदन की योजना का हिस्सा है। इसमें इमरान को जेल में डालने और पीटीआई को गिराने के लिए एख समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। आज तड़के सुबह इमरान खान की ये टिप्पणी सामने आई है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ उपनिवेश की तरह व्यवहार कर रहा है आईएमएफ : मरियम नवाज
खान ने वीडियो में कहा कि उन्हें (सरकार) को लगता है कि मेरी गिरफ्तारी के बाद देश सो जाएगा। आपको उन्हें गलत साबित करना होगा। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर मुझे कुछ हो जाता है और मुझे जेल भेज दिया जाता है या मुझे मार दिया जाता है, तो आपको यह साबित करना होगा कि आप इमरान खान के बिना भी संघर्ष करेंगे तथा इन चोरों और देश के लिए निर्णय लेने वाले एक व्यक्ति की गुलामी स्वीकार नहीं करेंगे।
اپنی قوم کے لئے میرا پیغام!pic.twitter.com/Dv3i9X0S1J
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 14, 2023
अन्य न्यूज़