उत्तर कोरिया के साथ बहुपक्षीय नहीं, अकेले बातचीत चाहते हैं ट्रंप: अमेरिकी अधिकारी

national-security-adviser-president-trump-doesn-t-want-multi-nation-north-korea-talks
[email protected] । Apr 29 2019 10:28AM

बाल्टन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कम से कम अभी तक (उत्तर कोरियाई नेता) किम जांग उन अमेरिका के साथ आमने-सामने की बातचीत करना चाहते हैं, और ऐसा ही हुआ है।’’

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने रविवार को कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार नष्ट करने को लेकर बहुराष्ट्रीय बातचीत में शामिल होने में अमेरिका की रुचि नहीं है। जॉन बाल्टन ने ‘फॉक्स न्यूज संडे’ से कहा कि अमेरिका प्योंगयांग से परमाणु वार्ता में अन्य देशों को अलग करने का प्रयास नहीं कर रहा है लेकिन ‘‘मुझे लगता है कि हमारी यह प्राथमिकता नहीं है।’’ बाल्टन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कम से कम अभी तक (उत्तर कोरियाई नेता) किम जांग उन अमेरिका के साथ आमने-सामने की बातचीत करना चाहते हैं, और ऐसा ही हुआ है।’’

इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ बोले, उत्तर कोरिया के साथ उत्तार-चढ़ाव भरी हो सकती है वार्ता

उन्होंने कहा कि ट्रंप की किम के साथ तीसरी शिखर वार्ता की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। दरअसल, बृहस्पतिवार को रूस के साथ उत्तर कोरियाई नेता की बातचीत के बाद, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने परमाणु निरस्त्रीकरण संबंधी बातचीत के लिए बहुराष्ट्रीय संवाद फिर से शुरू करने का सुझाव दिया था जो अब तक नाकाम रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़