नवाज शरीफ के चिकित्सक लंदन में लूटपाट की घटना में हुए घायल

nawaz-s-physician-robbed-beaten-in-london
[email protected] । Mar 11 2020 6:20PM

लंदन में इलाज करा रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के निजी चिकित्सक के साथ लूटपाट की गई है। सोमवार रात दो संदिग्ध व्यक्तियों ने अदनान खान पर हमला किया और उनकी घड़ी लूट ली।अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि, पीएमएल-एन ने आरोप लगाया है कि यह घटना राजनीति से प्रेरित है।

लंदन। इलाज के लिए लंदन आये पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के निजी चिकित्सक अपने साथ हुई लूटपाट की एक घटना में घायल हो गये हैं। इस घटना को लंदन की एक सड़क पर दो व्यक्तियों ने अंजाम दिया। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान द्वारा भगोड़ा घोषित नवाज शरीफ की ब्रिटेन में होगी सर्जरी, नहीं कर सकेंगे यात्रा

स्कॉटलैंड यार्ड इस मामले की जांच कर रही है।  सोमवार रात दो संदिग्ध व्यक्तियों ने अदनान खान पर हमला किया और उनकी घड़ी लूट ली। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा कि अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि, पीएमएल-एन ने आरोप लगाया है कि यह घटना राजनीति से प्रेरित है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़