Nepal और भारत को सीमा मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत करनी चाहिए : प्रधानमंत्री प्रचंड

Prachanda
प्रतिरूप फोटो
ANI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बृहस्पतिवार को उनकी बैठक में दोनों देशों ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए और नयी रेल सेवाओं सहित छह परियोजनाएं शुरू कीं।

काठमांडू। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ ने सोमवार को कहा कि नेपाल और भारत दोनों देशों के अधिकारियों को सीमा मुद्दे को हल करने के लिए बातचीत करनी चाहिए। प्रचंड 31 मई से तीन जून तक भारत के दौरे पर थे। दिसंबर 2022 में पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बृहस्पतिवार को उनकी बैठक में दोनों देशों ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए और नयी रेल सेवाओं सहित छह परियोजनाएं शुरू कीं।

इसे भी पढ़ें: मेरे समर्थकों पर जर्मनी के नाजी काल का कानून थोपा जा रहा : इमरान खान

दोनों नेताओं ने जटिल सीमा विवाद को मित्रता की भावना से सुलझाने का भी संकल्प लिया। अपनी भारत यात्रा के दौरान हुए समझौतों और नागरिकता संशोधन विधेयक के संबंध में सांसदों के सवालों का जवाब देते हुए प्रचंड ने प्रतिनिधि सभा में कहा कि नेपाल और भारत दोनों पक्षों को मानचित्र को अपने सामने रखते हुए एक साथ बैठकर चर्चा करनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने संसद को बताया, “मेरी भारत यात्रा के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। हम राष्ट्रीय हित और संप्रभुता से जुड़े मामलों को लेकर चिंतित हैं। नक्शे के मुद्दे पर भी बातचीत हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़