पाक सेना ने कहा, परमाणु हथियारों से दोनों देशों के बीच युद्ध की नहीं कोई गुंजाइश

no-scope-for-war-between-nuclear-rich-countries-pakistan-army
[email protected] । Feb 28 2020 11:26AM

पाकिस्तानी सेना के मीडिया इकाई के प्रमुख का पदभार ग्रहण करने वाले इफ्तिकार ने कहा, ‘‘ हमें अपने दुश्मनों के सभी गुप्त एवं प्रत्यक्ष अभियानों के बारे में मालूम है और हम सभी परिदृश्य के लिए तैयार हैं। भारत जो खेल खेल रहा है, पाकिस्तान का असैन्य एवं सैन्य नेतृत्व उससे पूरी तरह वाकिफ है।’

इस्लामाबाद। भारतीय वायुसेना के युद्धक विमानों द्वारा बालाकोट में आतंकवादी शिविर पर बम बरसाने के सालभर बाद पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि परमाणु शक्ति संपन्न दो देशों के बीच लड़ाई की कोई गुजाइंश नहीं है लेकिन जब भी देश की सुरक्षा एवं संप्रभुता को चुनौती दी जाएगी पाकिस्तान उसका जवाब देगा। भारतीय वायुसेना के जेट विमानों ने पिछले वर्ष 26 फरवरी को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमले किए थे।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका-तालिबान शांति समझौते के बीच इमरान खान का क्या काम?

पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों को मार डालने के विरोध में वायुसेना ने यह कार्रवाई की थी। पाकिस्तान ने 27 फरवरी को इसके बदले में कार्रवाई कर भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का प्रयास किया था।ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट की पहली वर्षगांठ पर सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिकार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि परमाणु हथियारों के दूरगामी प्रभावों के चलते परमाणु शक्ति संपन्न दो देशों के बीच युद्ध की कोई गुजाइंश नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ उसके (युद्ध के) परिणाम अनियंत्रणीय होंगे, चीजें नियंत्रण के बाहर चली जाएंगी। इरादे भले ही रातोंरात बदल जाएं लेकिन क्षमताएं बनी रहती हैं।’’

इसी महीने पाकिस्तानी सेना के मीडिया इकाई के प्रमुख का पदभार ग्रहण करने वाले इफ्तिकार ने कहा, ‘‘ हमें अपने दुश्मनों के सभी गुप्त एवं प्रत्यक्ष अभियानों के बारे में मालूम है और हम सभी परिदृश्य के लिए तैयार हैं। भारत जो खेल खेल रहा है, पाकिस्तान का असैन्य एवं सैन्य नेतृत्व उससे पूरी तरह वाकिफ है।’’द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘हमारी क्षमता एवं निश्चय की परीक्षा मत लीजिए, हम जवाब देंगे। जब भी देश की सुरक्षा एवं संप्रभुता को चुनौती मिलेगी, पाकिस्तान जवाब देगा।’’

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को कोरोना वायरस का डर, चीन के लिए 15 मार्च तक रोकी उड़ानें

इसी अखबार के मुताबिक एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान के एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर ने पाकिस्तान पर हमला करने वालों को जवाब देने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा, ‘‘हम एकीकृत बल हैं जो कड़ी कार्रवाई करते हैं और अपने मिशन पर बिल्कुल केंद्रित रहते हैं।’’उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी वायुसेना किसी से कमतर नहीं है और उसने पिछले साल 27 फरवरी को अपनी वायु श्रेष्ठता साबित की।

पाकिस्तान के वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘‘ पाकिस्तानी वायुसेना अन्य सेवाओं के साथ देश पर किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है।’’बालाकोट हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध में तनाव आ गया था। जब भारत ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने से संबंधित अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त कर दिया जब दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और बिगड़ गया। पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंध कम कर दिया था और भारतीय उच्चायुक्त को वापस भेज दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़