उत्तर कोरियाई नौका ''गलती से'' दक्षिण कोरिया समुद्री सीमा में हुई दाखिल

north-korean-boat-accidentally-entered-into-south-korea-maritime-border
[email protected] । Jul 28 2019 10:50AM

दक्षिण कोरिया की समुद्री सीमा में दाखिल हुई उत्तर कोरियाई नौका को पकड़ लिया गया और बंदरगाह ले जाया गया। इसमें चालक दल के तीन सदस्य भी थे। समाचार एजेंसी ‘योन्हप’ ने दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के हवाले से कहा कि शनिवार रात 11 बजकर 20 मिनट पर लकड़ी की एक नौका पूर्वी सागर (जापान सागर) में उत्तरी सीमा रेखा को पार कर गई।

सियोल। दक्षिण कोरिया की समुद्री सीमा में दाखिल हुई उत्तर कोरियाई नौका को पकड़ लिया गया और बंदरगाह ले जाया गया। इसमें चालक दल के तीन सदस्य भी थे। समाचार एजेंसी ‘योन्हप’ ने दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के हवाले से कहा कि शनिवार रात 11 बजकर 20 मिनट पर लकड़ी की एक नौका पूर्वी सागर (जापान सागर) में उत्तरी सीमा रेखा को पार कर गई।

इसे भी पढ़ें: उ.कोरिया के मिसाइल परीक्षणों से बेफिक्र दिखें ट्रंप, कहा अमेरिका को कोई खतरा नहीं

उसने कहा कि चालक दल के सदस्यों और नौका को जांच के लिए दक्षिण कोरियाई सैन्य बंदरगाह ले जाया गया है। अभी तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि वे भाग कर आए हैं या अनजाने में यहां पहुंच गए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़