उत्तर कोरिया की ओर DMZ पर्यटकों के लिए बंद: पर्यटक कम्पनी

पश्चिमी पर्यटन बाजार की दिग्गज पर्यटक कम्पनी ‘कोरर्यो टूर्स’ ने ट्वीट किया कि उत्तर कोरिया की ओर डीएमजेड आज पर्यटकों के लिए बंद है।
सियोल। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की मुलाकात की अटकलों के बीच दोनों कोरियाई देशों को बांटने वाले असैन्यकृत क्षेत्र को उत्तर कोरिया की ओर से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।
The DMZ is closed to tourists visiting from the North Korean side today.
— Koryo Tours (@KoryoTours) June 30, 2019
पश्चिमी पर्यटन बाजार की दिग्गज पर्यटक कम्पनी ‘कोरर्यो टूर्स’ ने ट्वीट किया कि उत्तर कोरिया की ओर डीएमजेड आज पर्यटकों के लिए बंद है।
अन्य न्यूज़











