नागरिकों के सूचित होने पर आते हैं बदलाव: ओबामा

[email protected] । Apr 8 2016 11:56AM

आगामी 10 माह से भी कम समय में व्हाइट हाउस से जाने की तैयारी कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि देश में बदलाव तब आता है, जब नागरिक सूचित होते हैं।

वाशिंगटन। आगामी 10 माह से भी कम समय में व्हाइट हाउस से जाने की तैयारी कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि देश में बदलाव तब आता है, जब नागरिक सूचित होते हैं, उनका जुड़ाव होता है और वे मुश्किल सवाल पूछते हैं। ओबामा ने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में कहा, ‘‘बदलाव तब आता है, जब नागरिक सूचित होते हैं, उनका जुड़ाव होता है, वे ध्यान देते हैं और मुश्किल सवाल पूछते हैं।’’

शिकागो लॉ स्कूल के छात्रों के साथ संवाद में ओबामा ने कहा, ‘‘सिर्फ दूसरों के बारे में ही नहीं बल्कि अपने बारे में भी मुश्किल सवाल पूछना। जिस भी सिद्धांत के साथ हम खुद को जोड़ते हैं, उसके साथ बेहद सहज न होना। आप इस स्कूल में ऐसी समालोचनात्मक सोच सीख रहे हैं, जो आप लोगों को वाकई अच्छे नागरिक बनने देगी। इसका इस्तेमाल कीजिए।’’ ओबामा ने कहा, ‘‘मेरे जीवन का यह अहम हिस्सा पूरा हो रहा है लेकिन मैंने यह पहले भी कहा है। जब मैं यहां पढ़ा रहा था, मैं इसमें यकीन रखता था। अब राष्ट्रपति रह चुकने के बाद, मैं इसमें और अधिक यकीन करने लगा हूं..एक लोकतंत्र में सबसे अहम कार्यालय नागरिकों का कार्यालय है। मैं वाकई इसमें यकीन रखता हूं।’’ ओबामा का राष्ट्रपति पद का कार्यकाल 20 जनवरी 2017 में पूरा हो रहा है। तब अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति पदभार संभाल सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़