चीन में 9000 से ज्यादा अधिकारियों पर प्रतिकूल टिप्पणी

[email protected] । Apr 20 2016 10:45AM

भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने कहा है कि देश में इस साल के शुरूआती तीन माह में मितव्यतता के नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 9361 अधिकारियों के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी की गई है।

बीजिंग। चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी की शीर्ष भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने कहा है कि देश में इस साल के शुरूआती तीन माह में मितव्यतता के नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 9361 अधिकारियों के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणी की गई है। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय अनुशासन जांच आयोग ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर डाली एक रिपोर्ट में कहा कि दंडित किए गए लोग 8788 मामलों में संलिप्त थे और इन लोगों में चार मंत्री स्तर के अधिकारी हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि अकेले मार्च में ही 2672 मामलों में 2701 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।इसमें कहा गया कि इनमें से एक चौथाई मामले अवैध भत्तों और लाभों के हैं। अन्य प्रमुख समस्याओं में सार्वजनिक वाहनों के अनुचित इस्तेमाल और नियमों का उल्लंघन करते हुए उपहारों एवं नकदी का लेन-देन शामिल है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा तीन साल पहले शुरू किए गए भ्रष्टाचार अभियान के तहत हजारों अधिकारियों को दंडित किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़