लोगों के एकत्र हो कर नमाज अदा करने पर इन देशों में लगी रोक

pak

कोरोना वायरस महामारी के बीच पाक राष्ट्रपति ने धर्म गुरुओं से नमाज के लिये लोगों को एकत्र होने से रोकने को कहा है। द न्यूज की खबर के मुताबिक फतवा जारी होने के शीघ्र बाद राष्ट्रपति अल्वी ने बुधवार को दिशानिर्देश के लिये धर्मगुरुओं से संपर्क किया और कहा कि वे इस्लाम के सिद्धांतों के मुताबिक कार्य करेंगे।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से 1,100 से अधिक लोगों के संक्रमित होने के मद्देनजर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने धर्म गुरुओं को नमाज के लिये लोगों को एकत्र होने से रोकने का अनुरोध किया है। मिस्र स्थित जामिया अल अजहर के शाही इमाम एवं सुप्रीम काउंसिल के बुधवार को फतवा जारी करने के बाद यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा था कि मौजूदा स्थिति में राष्ट्राध्यक्ष को लोगों को एकत्र होने से रोकने की शक्ति प्राप्त है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना का कहर, फिलीपीन में COVID19 संक्रमण से 9 डॉक्टर की मौत

द न्यूज की खबर के मुताबिक फतवा जारी होने के शीघ्र बाद राष्ट्रपति अल्वी ने बुधवार को दिशानिर्देश के लिये धर्मगुरुओं से संपर्क किया और कहा कि वे इस्लाम के सिद्धांतों के मुताबिक कार्य करेंगे। अल्वी ने कहा कि जिन देशों ने लोगों के एकत्र हो कर नमाज अदा करने पर रोक लगा दी है उनमें संयुक्त अरब अमीरात, सउदी अरब, ईरान, अल्जीरिया, ट्यूनीशिया, जार्डन, कुवैत, फलस्तीन, तुर्की, सीरिया, लेबनान और मिस्र शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़