भारत के दो विमानों को मार गिरानें के पाक के दावे खोखले- भारत

pakistan-claims-of-killing-two-indian-planes
[email protected] । Feb 27 2019 2:14PM

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट में दावा किया कि एक विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा, जबकि एक अन्य जम्मू कश्मीर में गिरा। उन्होंने कहा कि एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया कि उसने अपने हवाई क्षेत्र में दो भारतीय सैन्य विमानों को मार गिराया और एक पायलट को गिरफ्तार किया है, जबकि भारत ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार किया है। राजधानी दिल्ली में रक्षा सूत्रों ने कहा कि दुश्मन देश की कार्रवाई में भारतीय वायुसेना के किसी विमान के क्षतिग्रस्त होने की कोई खबर नहीं है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में युद्ध जैसे हालात, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट में दावा किया कि एक विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा, जबकि एक अन्य जम्मू कश्मीर में गिरा। उन्होंने कहा कि एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: ‘आत्मरक्षा’ के लिए नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में हमला किया: पाकिस्तान

All the updates here:

अन्य न्यूज़