Pakistan Election 2024: Mumbai Blast के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद की बड़ी चाल, नई पार्टी बना कर चुनाव मैदान में उतारा रिश्तेदार

Hafiz Saeed
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

पाकिस्तान में चुनाव होने से चंद दिनों पहले ये नई पार्टी काफी चर्चा में आ गई है क्योंकि यह पार्टी 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से जुड़ी हुई है। आतंकी हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठनो का यह एक नया चेहरा माना जा रहा है।

पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव से पहले एक बड़ी घोषणा हुई है। पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। इन चावन से पहले मैदान में एक नई पार्टी भी उतर आई है जिसका नाम मरकजी मुस्लिम लीग है। पाकिस्तान में चुनाव होने से चंद दिनों पहले ये नई पार्टी काफी चर्चा में आ गई है क्योंकि यह पार्टी 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से जुड़ी हुई है। आतंकी हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठनो का यह एक नया चेहरा माना जा रहा है।

यह जानकारी भी सामने आई है कि हाफिज सईद के कई रिश्तेदार और प्रतिबंधित संगठनों को इस पार्टी से जुड़ा हुआ पाया गया है। यह लोग पहले प्रतिबंधित लश्कर ए तैयबा, जमात उद दावा या मिल्ली मुस्लिम लीग से संबंधित रहे हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान कि आतंकवाद विरोधी अदालत ने टेरर फंडिंग से संबंधित कई मामले में हाफिज सईद को 31 साल की सजा सुनाई है। संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक आतंकियों की सूची में शामिल हाफिज सईद लाहौर की एक जेल में बंद है।

हाफिज का बेटा लड़ रहा चुनाव

माना जा रहा सईद मरकजी मुस्लिम लीग पार्टी से उम्मीदवार बना है और चुनाव मैदान में है। ऐसे में आतंकी हाफिज सईद के रिश्तेदार भी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है। आतंकी हाफिज सईद जेल के अंदर से बैठकर भी अपनी धाक जमाने में लगा हुआ है।

 

इन संगठनों पर है प्रतिबंध

पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद-दावा और उससे संबंधित संगठनों जिनमें खैर नास इंटरनेशनल ट्रस्ट, फलाह इंसानियत फाउंडेशन, अल-अनफाल ट्रस्ट, खमताब खालिक इंस्टीट्यूशन, अल-दावत अल-अरशद, अल-हमद ट्रस्ट, अल-मदीना फाउंडेशन और म्यू अज बिन जबल एजुकेशनल ट्रस्ट आदि शामिल हैं, को प्रतिबंधित संगठनों की सूची में डाला हुआ है। इन संगठनों से जुड़े लोग भी हाफिज सईद की पार्टी में शामिल है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़