सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में रहेगा अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का हत्यारा, पाक कोर्ट ने दिए सेफ हाउस भेजने का आदेश

Daniel Pearl

पाकिस्तानी अदालत ने पत्रकार डेनियल पर्ल हत्याकांड में बरी किये गये व्यक्ति को ‘सेफ हाउस’ भेजा है।अहमद सईद उमर शेख नाम का यह व्यक्ति वहां सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में रहेगा और उसे ‘सेफ हाउस’ से निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन उसकी पत्नी और बच्चे उससे मिलने वहां जा सकेंगे।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने 2002 में अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की नृशंस हत्या के मामले में बरी किये गये पाकिस्तानी-ब्रिटिश व्यक्ति को एक तथाकथित सरकारी ‘सेफ हाउस’ मे भेज दिया है। अहमद सईद उमर शेख नाम का यह व्यक्ति वहां सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में रहेगा और उसे ‘सेफ हाउस’ से निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन उसकी पत्नी और बच्चे उससे मिलने वहां जा सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: भारतीय-अमेरिकी भव्या लाल बनीं NASA की कार्यकारी प्रमुख

शेख पिछले 18 साल से मौत की सजा का सामना कर रहा है। शेख के पिता सईद शेख ने कहा, ‘‘यह पूरी आजादी नहीं है। यह आजादी की दिशा में एक कदम है। ’’ गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने पर्ल हत्याकांड में शेख को बरी किये जाने के आदेश को पिछले बृहस्पतिवार को बरकरार रखा था। वहीं, पर्ल के परिवार और अमेरिकी प्रशासन ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़