पाक ने भारत के साथ ''बधाई पत्र'' के आदान-प्रदान की अटकलों के खिलाफ मीडिया को दी चेतावनी

pakistan-warns-media-against-speculation-over-exchange-of-congratulatory-letters-with-india

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि नये पदासीन सदस्यों को बधाई देना तथा इसका जवाब देना शीर्ष नेतृत्व के लिए स्थापित राजनयिक परंपरा का हिस्सा है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को भारत के साथ कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों के समाधान तथा टकराव से सहयोग की तरफ बढ़ने का आह्वान किया। पाकिस्तान ने दोनों देशों के नेतृत्व के बीच बधाई संदेशों के आदान प्रदान को लेकर अटकलों के खिलाफ मीडिया को चेताया। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि नये पदासीन सदस्यों को बधाई देना तथा इसका जवाब देना शीर्ष नेतृत्व के लिए स्थापित राजनयिक परंपरा का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ट्रेन दुर्घटना में तीन की मौत, कई घायल

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान-भारत संबंधों में आगे बढने पर पाकिस्तान की स्थिति बहुत साफ और जगजाहिर है और इसे फिर बताने की जरूरत नहीं है। इससे पहले, पाकिस्तानी मीडिया ने खबर में दावा किया था कि नयी दिल्ली इस्लामाबाद से बातचीत के लिए तैयार है। हालांकि भारत ने इन खबरों को खारिज किया है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़