पाकिस्तान में विमान हादसा, लाहौर से कराची जाने वाली एक फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक ये विमान रिहायशी इलाके के पास विमान गिरा है। ये विमान लाहौर से कराची जा रहा था। कराची में लैंडिग होने से पहले ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
नई दिल्ली। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की लाहौर से कराची जाने वाली एक फ्लाइट कराची एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
Pakistan International Airlines (PIA) flight from Lahore to Karachi crashes near Karachi Airport: Pakistan media pic.twitter.com/jyDTkoQ2nf
— ANI (@ANI) May 22, 2020
इसे भी पढ़ें: भारत पर अमेरिकी प्रतिबंधों का विचार अब भी है: शीर्ष अमेरिकी राजनयिक
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक ये विमान रिहायशी इलाके के पास गिरा है। ये विमान लाहौर से कराची जा रहा था। कराची में लैंडिग होने से पहले ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस विमान में 98 लोग सवार थे। रिहायशी इलाके पर विमान के गिरने से मकानों में भी आग लग गई है।
अन्य न्यूज़












