रेड कार्पेट, बारिश और फिर मेलोनी के लिए घुटनों पर बैठे PM, अल्बानिया का ये स्वागत वाला अंदाज जमकर हो रहा वायरल!

Albania
Social Media
अभिनय आकाश । May 17 2025 3:36PM

मेलोनी इटली के दक्षिणपंथी ब्रदर्स का नेतृत्व करते हैं जबकि रामा अल्बानिया की सोशलिस्ट पार्टी के प्रमुख हैं।

अल्बानिया में यूरोपीय नेताओं का शिखर सम्मेलन चल रहा है। इस शिखर सम्मेलन से पहले अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा (बाएं) ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का स्वागत घुटनों पर बैठकर किया। जनवरी में यूएई में समिट के दौरान भी अल्बानिया के पीएम ने मेलोनी का ठीक इसी तरह स्वागत किया था। आपको बता दें कि विपरीत राजनीतिक मान्यताओं के बावजूद दोनों नेताओं के बीच अच्छे कामकाजी संबंध हैं। मेलोनी इटली के दक्षिणपंथी ब्रदर्स का नेतृत्व करते हैं जबकि रामा अल्बानिया की सोशलिस्ट पार्टी के प्रमुख हैं। 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप का मेड इन अमेरिका आईफोन टिम कुक को पड़ सकता है भारी, क्यों आसान नहीं है एप्पल का भारत छोड़ना?

इससे पहले जनवरी के महीने में जब दोनों नेता अबू धाबी में विश्व भविष्य ऊर्जा शिखर सम्मेलन में शामिल होने के दौरान मिले थे तो एडी रामा का कुछ इसी तरह का अंदाज नजर आया था। अपना 48वां जन्मदिन मना रहीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी उस वक्त आश्चर्यचकित हो गईं जब अल्बानियाई प्रधानमंत्री एडी रामा ने उन्हें बर्थ डे विश करने के लिए अपने घुटनों पर आ गए थे। रामा उन्हें गिफ्ट देने के लिए घुटनों के बल बैठ गए और तांती औगुरी (जन्मदिन मुबारक) गाया। रामा ने मेलोनी को बताया इस खास स्कार्फ को एक इतालवी डिजाइनर ने बनाया था, जो अल्बानिया में रहने लगा था। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan को IMF फंडिंग पर अमेरिका में मचा हंगामा, ट्रंप सरकार को लगाई गई फटकार

मेलोनी ने पिछले साल इटली द्वारा समुद्र से उठाए गए कुछ प्रवासियों को अल्बानिया के हिरासत केंद्रों में भेजने के लिए रामा के साथ एक समझौता किया था। योजना की कानूनी चुनौतियों के कारण केंद्र वर्तमान में निष्क्रिय हैं। इटली, अल्बानिया और संयुक्त अरब अमीरात ने एड्रियाटिक में नवीकरणीय ऊर्जा के लिए एक उप-समुद्र इंटरकनेक्शन बनाने के लिए कम से कम 1 बिलियन यूरो ($ 1 बिलियन) के समझौते पर हस्ताक्षर किए। 

Latest World News in Hindi at Prabhasaksh    

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़