Imran Khan News: इमरान पर गिरफ्तारी की तलवार, हेलीकॉप्टर लेकर पुलिस पहुंची इस बार

 Imran Khan
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 14 2023 12:29PM

पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को अपने हजारों समर्थकों के साथ मार्च निकाला। इस्लामाबाद पुलिस उनके खिलाफ दो गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार करने के लिए यहां पहुंची थी।

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान वैसे तो अपनी आर्थिक बदहाली से जूझ रहा है। लेकिन राजनीतिक उथल-पुथल भी पाकिस्तान की नीयति बन चुका है। कुर्सी छोड़ने के बाद से ही इमरान खान पर अब तक ढेरो मुकदमे हो चुके हैं। उनकी गिरफ्तारी के कयास भी कई बार लगाए जा चुके हैं। अब इस  बार इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस हेलीकॉप्टर लेकर पहुंची है। इमरान खान के खिलाफ जज को धमकाने का मामला दर्ज है। हालांकि, पुलिस के लाहौर स्थित घर तक पहुंचने से पहले ही इमरान खान एक रैली में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके थे।

इसे भी पढ़ें: Javed Akhtar on Urdu Language | जावेद अख्तर ने उर्दू को बताया हिंदुस्तान की अपनी भाषा, कहा- पाकिस्तान भी भारत के अंदर से ही निकला है

पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को अपने हजारों समर्थकों के साथ मार्च निकाला। इस्लामाबाद पुलिस उनके खिलाफ दो गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार करने के लिए यहां पहुंची थी। 70 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान पर उनके समर्थकों ने दाता दरबार दरगाह की तरफ जा रहे काफिले पर गुलाब की पंखुड़ियां फेंकी, रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं।

इसे भी पढ़ें: 'आतंकियों के एक्सपोर्टर', अंतर-संसदीय संघ में कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान को इस अंदाज में दिखाया आईना

तोशाखाना मामले में अदालत में पेश होने में विफल रहने और पिछले साल यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक महिला न्यायाधीश को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक, खान के खिलाफ दो गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद इस्लामाबाद पुलिस पीटीआई प्रमुख को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष हेलीकॉप्टर से लाहौर पहुंची, जिसके बाद खान अपने जमां पार्क निवास से मार्च की अगुवाई के लिए रवाना हुए।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़