पोप ने वैटिकन सम्मेलन में कहा, यौन शोषण पर ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत

pope-said-at-the-vatican-conference-the-need-to-take-concrete-steps-on-sexual-abuse
[email protected] । Feb 21 2019 4:24PM
पोप ने अपनी तरह के प्रथम सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान कहा कि ईश्वर के पवित्र बंदे सामान्य तौर पर निंदा किए जाने का इंतजार नहीं कर रहे, बल्कि वे ठोस और सक्षम उपाय चाहते हैं।

वैटिकनसिटी। पोप फ्रांसिस ने बाल यौन शोषण का मुकाबला करने के लिए वैटिकन में बृहस्पतिवार को एक ऐतिहासिक सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए कहा कि कैथोलिक चर्च में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विश्व ‘ठोस कदम’ उठाए जाने की उम्मीद करता है।

इसे भी पढ़ें- ISIS का दामन थामने वाली महिला की अमेरिका में दोबारा 'NO ENTRY'

पोप ने अपनी तरह के प्रथम सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान कहा कि ईश्वर के पवित्र बंदे सामान्य तौर पर निंदा किए जाने का इंतजार नहीं कर रहे, बल्कि वे ठोस और सक्षम उपाय चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आइए हम उन बच्चों की सुनें, जो न्याय की गुहार लगा रहे हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें- नवाज शरीफ की सजा निलंबित करने पर कोर्ट का फैसला सुरक्षित

दरअसल, पोप यौन शोषण की लगातार हो रही घटनाओं से निपटना चाहते हैं। इन घटनाओं से 2018 में दुनिया भर के चर्च प्रभावित हुए। पोप फ्रांसिस (82) बाल यौन शोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाना चाहते हैं। सम्मेलन में 114 शीर्ष बिशप को इस बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा, जो बाल यौन शोषण से निपटने के स्पष्ट विचारों के साथ लौटेंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़