ईरान फ‍िर शुरू करेगा संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन: राष्‍ट्रपति रूहानी

president-rouhani-announced-iran-will-again-begin-production-of-enriched-uranium
[email protected] । Nov 5 2019 4:05PM

अंतरराष्ट्रीय पाबंदी हटाने के बदले में ईरान ने अपनी परमाणु गतिविधियों के तहत शियाओं के लिए पवित्र शहर कोम के पास पहाड़ों में फरदो संयंत्र में सभी तरह के संवर्द्धन को रोक दिया था।

तेहरान। राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मंगलवार को कहा कि ईरान तेहरान के दक्षिण में स्थित एक भूमिगत संयंत्र में यूरेनियम संवर्द्धन का काम बहाल करेगा। पश्चिमी देशों के साथ 2015 में हुए समझौते से पीछे हटते हुए ईरान ने ये नयी घोषणा की है। 

इसे भी पढ़ें: जयशंकर ईरानी विदेश मंत्री जवाद जरीफ से मिले, एक महीने के भीतर दूसरी मुलाकात

अंतरराष्ट्रीय पाबंदी हटाने के बदले में ईरान ने अपनी परमाणु गतिविधियों के तहत शियाओं के लिए पवित्र शहर कोम के पास पहाड़ों में फरदो संयंत्र में सभी तरह के संवर्द्धन को रोक दिया था। पिछले साल मई में अमेरिका के समझौते से हटने की घोषणा के बाद ईरान चरण दर चरण इस साल मई से अपनी प्रतिबद्धताओं से पलटने लगा है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़