इक्वाडोर में फिर महसूस हुये भूकंप के बाद के झटके
पेडरनेल्स। इक्वाडोर में भूकंप के बाद के ताजा झटके महसूस किये गये हैं और मलबे में लोगों के जीवित बचे होने की उम्मीद अब समाप्त होती जा रही है। लगभग एक सप्ताह पहले आए भारी भूकंप के कारण 600 से अधिक लोग मारे गये हैं और हजारों घायल हुये हैं।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि गुरुवार को रात करीब 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) पश्मिोत्तर इक्वाडोर के समुद्र तट के पास 6.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया था इक्वाडोर के भूभौतिकी संस्थान ने बताया कि इसके बाद कल सुबह में कम तीव्रता के भूकंप के बाद के झटके महसूस किये गये। इनकी तीव्रता 4.0 से 5.2 के बीच थी। हालांकि, इन झटकों में किसी के हताहत होने या किसी प्रकार का नुकसान होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है। इक्वाडोर के अधिकारियों ने बताया कि गत शनिवार को आए भूकंप के बाद से देश में भूकंप बाद के 700 से अधिक झटके आ चुके हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस भूकंप में 602 लोगों की मौत हो चुकी है और 130 लोग लापता हैं। करीब 12,492 लोग घायल हुए हैं और 26,000 से अधिक लोग बेघर हो गए हैं।
अन्य न्यूज़