ट्रंप के पक्ष में सिख समुदाय, समुदाय के नेता ने कमला हैरिस को बताया भारत विरोधी

ट्रंप के पक्ष में सिख समुदाय
ट्रंप के पक्ष में सिख समुदाय का ‘‘अच्छा खासा झुकाव’’ है। विसकोन्सिन के मिलवॉकी इलाके के सफल कारोबारी एवं प्रमुख सिख नेता दर्शन सिंहधालीवाल ने बताया,‘‘ मध्य पश्चिम में ज्यादातर हमारे लोग कारोबारी हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सभी का समर्थन है।’’

ओक क्रीक (अमेरिका)। छोटे कारोबारों को मदद पहुंचााने और भारत तथा अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के कारण ट्रंप के पक्ष में सिख समुदाय का ‘‘अच्छा खासा झुकाव ’’ है। सिख समुदाय के एक नेता ने यह जानकारी दी। विसकोन्सिन के मिलवॉकी इलाके के सफल कारोबारी एवं प्रमुख सिख नेता दर्शन सिंह धालीवाल ने  बताया,‘‘ मध्य पश्चिम में ज्यादातर हमारे लोग कारोबारी हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सभी का समर्थन है।’’

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में महिला हिंदू नागरिकों ने डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन देने की अपील की

उन्होंने कहा, ‘‘सिख राष्ट्रीय स्तर पर और खासतौर पर क्षेत्रीय स्तर पर ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं और इसका कारण भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने के उनके प्रयास और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी मित्रता है।’’ धालीवाल ने कहा, ‘‘ यह बात (सीनेटर) कमला हैरिस के लिए नहीं कही जा सकती।’’ हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं। धालीवाल ने कहा, ‘‘ट्रंप भारत के लिए हैं। कमला हैरिस भारतीय (मूल की) हैं, लेकिन वह भारत विरोधी हैं।’’ उन्होंने कहा कि यही दो कारण है जिनके लिए हम ट्रंप के साथ हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़