रूस और सीरिया सरकार के हवाई हमले में नौ लोगों की मौत

rescue-workers-among-9-killed-in-syria-air-raids

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि इदलिब प्रांत के खान शेखोन कस्बे में रूस और सीरिया सरकार द्वारा एक एंबुलेंस पर किए गए हमले में में दो असैन्य बचाव कर्मियों जिन्हें व्हाइट हेलमेट के नाम से भी जाना जाता है, की मौत हो गई।

बेरूत। रूस और सीरिया सरकार के हवाई हमले में बुधवार को दो बचावकर्मियों सहित नौ लोगों की मौत हो गई। मानवाधिकारों के एक निगरानी समूह ने यह जानकारी दी। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि इदलिब प्रांत के खान शेखोन कस्बे में रूस और सीरिया सरकार द्वारा एक एंबुलेंस पर किए गए हमले में में दो असैन्य बचाव कर्मियों जिन्हें व्हाइट हेलमेट के नाम से भी जाना जाता है, की मौत हो गई। 

इसे भी पढ़ें: यमन विद्रोही हमले में सीरिया के एक नागरिक की मौत, 7 अन्य घायल

बचाव समूह ने बताया कि रूसी युद्धक विमानों द्वारा बचाव कर्मियों को ‘निशाना’ बनाकर हमला किया गया क्योंकि ये घायल नागरिकों को शहर से बाहर निकाल रहे थे। समूह ने बताया कि पांच अन्य स्वयंसेवक भी घायल हो गए। इसके अलावा इदलिब प्रांतविभिन्न हिस्सों में हुए हवाई हमलों में सात अन्य नागरिकों की मौत बुधवार को हो गई। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़