लौटाओ, वरना...इजरायल ने धमकाया, ईरान ने 400 KG यूरेनियम नार्थ कोरिया पहुंचाया? दम है तो ले लो

दावा किया गया कि अमेरिका के हमलों से पहले ही ईरान ने अपने परमाणु अड्डों को खाली कर दिया था। लेकिन उस वक्त ये जानकारी सामने नहीं आ सकी थी कि ईरान कितना यूरेनियम अपने परमाणु प्लांट से निकाल पाया था।
ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों तक चली जंग के बाद सीजफायर तो हो गया। लेकिन युद्ध विराम के बाद भी ईरान के 400 किलो यूरेनियम की थ्योरी सुलझ नहीं पाई क्योंकि दावा किया गया कि ईरान के फोर्डो परमाणु अड्डे पर अमेरिका के हमलों से पहले ही ईरान ने वहां से यूरेनियम की खेप हटा ली थी। अमेरिकी सैटेलाइट कंपनी मैक्सार ने भी फोर्डो परमाणु अड्डे पर हमले से ठीक पहले की कुछ तस्वीरें जारी की थी। उन तस्वीरों में ईरान के फोर्डो परमाणु संयंत्रों वाली सड़क पर ट्रकों की लंबी कतारें नजर आई थी। इसी के आधार पर ये दावा किया गया था कि ईरान ने फोर्डो परमाणु संयंत्रों को खाली करने का काम 19 जून से ही शुरू कर दिया था। 16 ट्रकों के जरिए परमाणु ठिकानों में मौजूद यूरेनियम और मशीनों को दूसरी जगह भेज दिया गया था। दावा किया गया कि अमेरिका के हमलों से पहले ही ईरान ने अपने परमाणु अड्डों को खाली कर दिया था। लेकिन उस वक्त ये जानकारी सामने नहीं आ सकी थी कि ईरान कितना यूरेनियम अपने परमाणु प्लांट से निकाल पाया था।
इसे भी पढ़ें: America Iran Deal: नेतन्याहू को छोड़ ट्रंप ने खामनेई से हाथ मिला लिया, ईरान को कर दी 30 अरब डॉलर की डील की पेशकश
हालांकि जंग खत्म होने के बाद अमेरिकी मीडिया में खबरें छपी की ईरान ने 400 किलो हाई क्ववालिटी यूरेनियम को किसी खुफिया जगह छिपा दिया था। इतने यूरेनियम से 10 से ज्यादा शक्तिशाली परमाणु बम बनाए जा सकते हैं। 25 से 30 किलो यूरेनियम से 1 परमाणु बम तैयार किया जा सकता है। ईरान पहले ही ये ऐलान कर चुका है कि वो किसी भी कीमत पर अपान परमाणु कार्यक्रम रोकने वाला नहीं है। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा है कि ईरान को खतरनाक स्तर तक संवर्धित (एनरिच) किए गए यूरेनियम को वापस करना होगा। काट्ज ने साफ कहा कि अमेरिका और इजरायल की ओर से ईरान को संयुक्त रूप से यह संदेश दिया गया है कि उसे अपना एनरिच यूरेनियम सौंपना होगा।
इसे भी पढ़ें: Iran के सीक्रेट बंकर से अमेरिका को तमाचा, 5 मिनट 9 सेकेंड में खामनेई ने किए चौंकाने वाले खुलासे
नार्थ कोरिया पहुंचा यूरेनियम?
लेकिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कार्ट बोल्टन ने ईरान और नार्थ कोरिया के खतरनाक गठजोड़ का दावा कर दिया। उन्होंने कहा कि ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई हर कीमत पर परमाणु बम बनाना चाहते हैं और उनकी इस हसरत को पूरा करने के लिए किम जोंग उन ने मोर्चा संभाल लिया है। अमेरिकी हमले के बाद ईरान के परमाणु सेंटर में तो शांति है। लेकिन कहा जा रहा है कि नार्थ कोरिया के परमाणु सेंटर में हलचल बढ़ गई है। एक दावा तो ये भी किया जा रहा हैकि ईरान से गायब हुआ 400 किलो यूरेनियम नार्थ कोरिया पहुंच चुका है।
इसे भी पढ़ें: Iran से जंग रुकवाने में... इजराइल की विपक्षी नेता का भारत पर होश उड़ाने वाला खुलासा
ईरान का यूरेनियम भंडार
पिछले कुछ दिनों में ऐसी रिपोर्टें सामने आई हैं कि ईरान ने यूरेनियम के 400 किलोग्राम के विशाल भंडार को यू.एस. के हमलों से पहले किसी गुप्त स्थान पर ले जाया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हमलों, जिनकी ट्रम्प ने बार-बार "शानदार" और "बुल्सआई" के रूप में प्रशंसा की है, ने यू.एस. राष्ट्रपति के दावे के विपरीत ईरान के परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह से बाधित करने के बजाय केवल विलंबित किया है। हालांकि, यू.एस. रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने गुरुवार को भंडार के दावे को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें ऐसी किसी खुफिया जानकारी के बारे में पता नहीं है। अमेरिका ने ईरान के साथ तनाव में अपने दशकों पुराने सहयोगी इजरायल का साथ देते हुए तीन ईरानी परमाणु स्थलों पर एक दर्जन से अधिक 30,000 पाउंड के बंकर-बस्टर बम गिराए।
अन्य न्यूज़












