शाही जोड़ा प्रिंस हैरी और मेगन पहुंचे न्यूजीलैंड

royal-couple-prince-harry-and-megan-arrived-in-new-zealand
[email protected] । Oct 28 2018 12:45PM

शाही जोड़ा न्यूजीलैंड में चार दिन प्रवास करेगा और इस अवधि में वह प्रधानमंत्री जेसिंडा अरडर्न से मुलाकात करने के अलावा नेशनल पार्क में सैर के लिए जायेगा और सिने उद्योग की बारीकियां सीख रहे युवाओं से मुलाकात करेगा।

वेलिंगटन। ब्रिटिश शाही दंपती राजकुमार हैरी और उनकी पत्नी मेगन अपनी 16 दिवसीय दक्षिण प्रशांत यात्रा के क्रम अब न्यूजीलैंड पहुंच गये हैं, जहां रविवार को परंपरागत माओरी रीति रिवाजों के मुताबिक उनका स्वागत किया गया। 

शाही जोड़ा न्यूजीलैंड में चार दिन प्रवास करेगा और इस अवधि में वह प्रधानमंत्री जेसिंडा अरडर्न से मुलाकात करने के अलावा नेशनल पार्क में सैर के लिए जायेगा और सिने उद्योग की बारीकियां सीख रहे युवाओं से मुलाकात करेगा। उनका यहां के राष्ट्रीय पक्षी किवी प्रजनन केंद्र का दौरा करने का भी कार्यक्रम है। गौरतलब है कि माओरी न्यूजीलैड के मूल आदिवासी लोग हैं। 

ससेक्स के ड्यूक प्रिंस हैरी और डचेस मेगन ने माओरी रीतिरिवाज ’होंगी’ में हिस्सा भी लिया। इस रस्म में एक दूसरे की नाक से नाक दबा कर सांस भरी जाती है। उनके स्वागत में माओरी समुदाय का परंपरागत हाका नृत्य भी किया गया। ब्रिटिश राजसी परिवार के इस युगल की भ्रमण सूची में आस्ट्रेलिया, फिजी और टोगो भी शामिल है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़