तो श्री गणेश करें...रूस ने हिंदी में भारत से किया बड़ा ऐलान, ट्रंप हो जाएंगे हैरान

Russia
ANI
अभिनय आकाश । Aug 21 2025 4:17PM

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करने के लिए रोमन बबुश्किन ने वहां बैठे पत्रकारों से हिंदी में कहा कि मैं शुरुआत कर रहा हूं, मैं श्री गणेश कर रहा हूं। वैसे भी गणेश चतुर्थी चल रही है और आप सभी का स्वागत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देवियों और सज्जनों आपका हार्दिक स्वागत है।

भारत में बैठकर रूस के एक सीनियर डिप्लोमैट रोमन बबुश्किन ने हिंदी में एक ऐसा बयान दिया जो पूरे भारत को खुश कर  देगा। वैसे आपको बता दें कि रोमन बबुश्किन ने हिंदी में बयान देने के बाद एक बयान अंग्रेजी में भी दिया। इस अंग्रेजी वाले बयान ने पूरे अमेरिका में तहलका मचा दिया। अमेरिका को विश्वास भी नहीं हो रहा कि रूस का कोई डिप्लोमैट भारत में बैठकर ऐसा बयान क्यों और कैसे दे सकता है। दरअसल, भारत और रूस को मिल रही अमेरिकी धमकियों के बीच रोमन बबुश्किन ने भारत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करने के लिए रोमन बबुश्किन ने वहां बैठे पत्रकारों से हिंदी में कहा कि मैं शुरुआत कर रहा हूं, मैं श्री गणेश कर रहा हूं। वैसे भी गणेश चतुर्थी चल रही है और आप सभी का स्वागत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देवियों और सज्जनों आपका हार्दिक स्वागत है। 

इसे भी पढ़ें: Trump का टैरिफ, मोदी सरकार का डिप्लोमैटिक गेम, अमेरिकी सांसदों को अपने पाले में करने लगा भारत

बहरहाल, इसके बाद एक और दिलचस्प किस्सा हुआ। एक पत्रकार ने रोमन बबुश्किन से भारत के प्रस्तावित एयर डिफेंस सिस्टम सुदर्शन चक्र के बारे में पूछा जिसकी घोषणा 15 अगस्त को पीएम मोदी ने की थी। पत्रकार ने सवाल पूछा कि क्या रूस भारत के आयरन डोम का समर्थन करेगा। बबुश्किन ने पत्रकार से खुद ही पूछा कि क्या आप सुदर्शन चक्र के बारे में पूछ रहे हैं। इसके जवाब में पत्रकार ने कहा जी हां। इस पर रोमन बबुश्किन ने कहा कि आप अगली बार हिंदी में पूछिएगा मैं बेहतर तरीके से समझ पाऊंगा और जवाब दे पाऊंगा। दरअसल, बाबुश्किन ने यहां मजाक करते हुए ज्यादा डिटेल्स नहीं दी। लेकिन बाद में बबुश्किन ने बताया कि रूस को उम्मीद है कि भारत के सुरदर्शन चक्र के विकास और उन्नति में रूसी उपकरण शामिल हो सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: भारत से रिश्ते नहीं सुधारे तो...निक्की हेली ने ट्रंप को दे डाली सीधी वार्निंग

बाबुश्किन ने यह भी आश्वासन दिया कि भारत ज़रूर कुछ सही कर रहा है जिसकी पश्चिम आलोचना कर रहा है। यह टिप्पणी भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ के बीच आई है। उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम आपकी आलोचना करता है, तो इसका मतलब है कि आप सब कुछ सही कर रहे हैं... हमें उम्मीद नहीं है कि ऐसा होगा (भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा)। उन्होंने आगे कहा कि हम भारत के लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से वाकिफ हैं। यही वह सच्ची रणनीतिक साझेदारी है जिसका हम आनंद ले रहे हैं। चाहे कुछ भी हो जाए, चुनौतियों के दौरान भी, हम किसी भी समस्या को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं...हाल ही में राष्ट्रपति पुतिन द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी को यूक्रेन में हालिया घटनाक्रमों के बारे में जानकारी देने और साझा करने के लिए किए गए फ़ोन कॉल का मतलब है कि भारत रूस के लिए बहुत मायने रखता है। हम आपसी संतुष्टि के लिए कोई भी समाधान निकालने में सक्षम हैं। हमारी साझेदारी का गहरा होना हमें साथ मिलकर आगे बढ़ने में मदद करेगा 

All the updates here:

अन्य न्यूज़