वेनेजुएला में रूस का दखल, रूसी सेना ने वेनेजुएला में सैनिक और उपकरण भेजे

russian-army-sent-troops-and-equipment-to-venezuela
[email protected] । Mar 25 2019 11:26AM

एजेंसी ने इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं दी लेकिन कराकस में रूसी दूतावास के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि इन उड़ानों को लेकर कुछ भी रहमस्य नहीं है।

कराकस। रूस की सेना के विमानों ने सप्ताहांत में वेनेजुएला में सैनिक और उपकरण भेजे हैं। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने रविवार को बताया कि तकनीकी सैन्य अनुबंध को पूरा करने के लिए रूस के दो विमान शनिवार को वेनेजुएला पहुंचे जिनमे उपकरण और कर्मी सवार थे।

इसे भी पढ़ें: मेरी हत्या के षड्यंत्र के लिए अमेरिका ने दी आर्थिक मदद- निकोलस मादुरो

एजेंसी ने इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं दी लेकिन कराकस में रूसी दूतावास के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि इन उड़ानों को लेकर कुछ भी रहमस्य नहीं है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने वेनेजुएला के प्रमुख बैंकों पर प्रतिबंध लगाए

इस अधिकारी का नाम नहीं बताया गया है। वेनेजुएला के स्वतंत्र पत्रकार जैवियर मेयोरका ने ट्विटर पर बताया था कि रूसी वायु सेना के दो विमान कराकस के बाहर शनिवार को मुख्य हवाई अड्डे पर उतरे हैं। इसके बाद स्पुतनिक एजेंसी ने खबर प्रकाशित की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़