देश के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री बनीं 34 साल की यह लड़की, देखें तस्वीरें

देश के इतिहास की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनीं फिनलैंड की सना मरीन। मरीन ने रविवार को हुआ मतदान जीतकर निवर्तमान नेता एंटी रिने का स्थान लिया जिन्होंने डाक हड़ताल से निपटने को लेकर गठबंधन सहयोगी सेंटर पार्टी का विश्वास खोने के बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था। मरीन (34) दुनिया की सबसे युवा राष्ट्र प्रमुख बन गई है।
हेलसिंकी। फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी ने रविवार को प्रधानमंत्री पद के लिए 34 वर्षीय पूर्व परिवहन मंत्री सना मरीन को चुना। इसी के साथ वह देश के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गई हैं।
Sanna Marin, a 34-year-old transport minister and lawmaker, has been chosen to become Finland’s youngest prime minister ever and its third female government leader. https://t.co/MVyxBolfnS
— The Associated Press (@AP) December 8, 2019
मरीन ने रविवार को हुआ मतदान जीतकर निवर्तमान नेता एंटी रिने का स्थान लिया जिन्होंने डाक हड़ताल से निपटने को लेकर गठबंधन सहयोगी सेंटर पार्टी का विश्वास खोने के बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था।
![]() |
मरीन ने रविवार रात को पत्रकारों से कहा कि हमें फिर से विश्वास बहाल करने के लिए काफी काम करना होगा। अपनी उम्र से संबंधी सवालों पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी अपनी उम्र या महिला होने के बारे में नहीं सोचा। मैं कुछ वजहों से राजनीति में आयी और इन चीजों के लिए हमने मतदाताओं का विश्वास जीता।
इसे भी पढ़ें: ईरान ने अमेरिकी प्रतिबंध के खिलाफ प्रतिरोध का बजट पेश किया
![]() |
मरीन (34) दुनिया की सबसे युवा राष्ट्र प्रमुख बन गई है। उनके बाद यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होन्चारुक अभी 35 वर्ष के हैं।
अन्य न्यूज़














