खशोगी की हत्या पर सऊदी विदेश मंत्री ने कहा, ‘हम नहीं जानते शव कहां है’

saudi-foreign-minister-on-jamal-khashoggi-says-we-don-t-know-where-the-body
हत्या की बात को स्वीकार करने और इसे ‘जबर्दस्त गलती’ करार देते हुये सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अल जुबैर ने रविवार को कहा कि उनका देश नहीं जानता है कि मारे गये पत्रकार जमाल खशोगी का शव कहां है।

वाशिंगटन। हत्या की बात को स्वीकार करने और इसे ‘जबर्दस्त गलती’ करार देते हुये सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अल जुबैर ने रविवार को कहा कि उनका देश नहीं जानता है कि मारे गये पत्रकार जमाल खशोगी का शव कहां है। फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में जुबैर ने कहा कि सऊदी नेतृत्व का शुरू में मानना था कि खशोगी इस्तांबुल में उसके वाणिज्य दूतावास से चला गया है जहां उसे दो अक्टूबर को अंतिम बार देखा गया था।

हालांकि तुर्की से खबरें मिलने के बाद सऊदी अधिकारियों ने जांच शुरू की है जिसमें खुलासा हुआ है कि राजनयिक दूतावास में उसकी हत्या की गई है। जुबैर ने कहा, ‘‘हम विस्तृत ब्यौरे के बारे में नहीं जानते हैं कि यह कैसे हुआ। हम नहीं जानते हैं कि शव कहां है।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़