नेपाल में निजी हेलीकाप्टर दुर्घटना में सात लोग मरे

[email protected] । Aug 8 2016 5:28PM

नेपाल के नुवाकोट जिले में वन क्षेत्र में आज एक निजी हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक नवजात शिशु समेत 7 लोगों के मारे जाने की खबर है।

काठमांडो। नेपाल के नुवाकोट जिले में वन क्षेत्र में आज एक निजी हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक नवजात शिशु समेत 7 लोगों के मारे जाने की खबर है। यह हेलीकाप्टर उस शिशु और उसकी मां को इलाज के लिए काठमांडो ले जा रहा था। आज दोपहर गोरखा से उड़ान भरने के बाद दि फिशटेल एयर हेलीकाप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर से संपर्क टूट गया। अधिकारियों ने कहा कि हेलीकाप्टर काठमांडो के 150 किलोमीटर पश्चिम में नुवाकोट जिले में भटिना डांडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

नेपाल नागर विमानन प्राधिकरण (कान) ने कहा कि 9एन-एकेए हेलीकाप्टर में पायलट सहित सभी सात लोगों के मारे जाने की खबर है। कान के प्रवक्ता देवेन्द्र केसी ने कहा कि नेपाल सेना की एक टीम और अन्य बचाव अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर लगाया गया है। ''खराब मौसम से खोज अभियान में दिक्कतें आ रही हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़