शेख हसीना की सबसे बड़ी दुश्मन खालिदा जिया की हालत गंभीर, तबीयत बेहद नाजुक

Khaleda
ANI
अभिनय आकाश । Nov 29 2025 6:56PM

जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के मिर्जा फखरुल आलमगीर ने शुक्रवार देर रात संवाददाताओं को बताया कि डॉक्टरों ने हमें बताया है कि उनकी हालत बहुत गंभीर है। बीएनपी के कई वरिष्ठ नेता और चिंतित समर्थक शनिवार को उनकी हालत की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे।

बीएनपी अध्यक्ष और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया की हालत 'बेहद गंभीर' है और उन्हें हृदय और फेफड़ों से जुड़ी गंभीर समस्याएं हैं। इसके चलते पार्टी नेता महत्वपूर्ण राष्ट्रीय चुनावों से पहले देशभर में प्रार्थना कर रहे हैं। उनकी पार्टी के सदस्यों ने बताया कि 80 वर्षीय जिया को फेफड़ों में संक्रमण के लक्षणों के कारण 23 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिलहाल उनका गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है। जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के मिर्जा फखरुल आलमगीर ने शुक्रवार देर रात संवाददाताओं को बताया कि डॉक्टरों ने हमें बताया है कि उनकी हालत बहुत गंभीर है। बीएनपी के कई वरिष्ठ नेता और चिंतित समर्थक शनिवार को उनकी हालत की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में पाक बनाएगा 40 हैदर टैंक, देगा अब्दाली मिसाइल

अंग्रेजी अखबार, द डेली स्टार ने कहा कि ज़िया को हृदय रोग, यकृत और गुर्दे की समस्या, मधुमेह, फेफड़ों की समस्या, गठिया और आँखों से संबंधित बीमारियाँ हैं। उन्हें स्थायी पेसमेकर लगा है और पहले उनके हृदय में स्टेंटिंग भी हो चुकी है। ज़िया के सबसे बड़े बेटे, तारिक रहमान, जो 2008 से लंदन में रह रहे हैं, ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बांग्लादेश के लोगों से अपनी माँ के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का अनुरोध किया। रहमान ने कहा कि हम अत्यंत सम्मानित बेगम खालिदा जिया के लिए आपकी प्रार्थनाओं और प्यार के लिए हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं। रहमान ने कहा कि वह बांग्लादेश लौटने में असमर्थ हैं क्योंकि परिस्थितियां उनके नियंत्रण से बाहर हैं।

इसे भी पढ़ें: फांसी के बाद अब 21 साल कैद की सजा, शेख हसीना को बांग्लादेश भेज रहा भारत?

किसी भी बच्चे की तरह, मैं भी संकट के क्षणों में अपनी माँ का स्पर्श पाने की गहरी लालसा रखती हूँ। हालाँकि, घर लौटने का फैसला न तो सीधा है और न ही मुझे अकेले लेना है। तीन बार प्रधानमंत्री रहीं ज़िया को 2018 में शेख हसीना की सरकार में भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना पड़ा था, जिसने उनके इलाज के लिए विदेश यात्रा पर भी रोक लगा दी थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़