उत्तर कोरिया की नौका की पहचान नही करने पर दक्षिण कोरियाई जनरल बर्खास्त

south-korean-general-sacked-for-failing-to-detect-boat-from-north

यह नौका दोनों देशों के बीच कड़ी निगरानी वाले समुद्र को पार कर 15 जून को सियोल के पूर्व में करीब 160 मील की दूरी पर एक बंदरगाह पर पहुंच गई। नौका में उत्तर कोरियाई नागरिक सवार थे।

सियोल। उत्तर कोरिया की मछली पकड़ने वाली एक नौका की पहचान करने में नाकाम रहने को लेकर दक्षिण कोरिया के एक जनरल को बर्खास्त कर दिया गया है। यह नौका दोनों देशों के बीच कड़ी निगरानी वाले समुद्र को पार कर 15 जून को सियोल के पूर्व में करीब 160 मील की दूरी पर एक बंदरगाह पर पहुंच गई। नौका में उत्तर कोरियाई नागरिक सवार थे। 

इसे भी पढ़ें: चीन के राष्ट्रपति ने ट्रंप से कहा कि उत्तर कोरिया पर लगे प्रतिबंधों में ‘शीघ्र’ ढील दे

नौका के बंदरगाह पर पहुंचने पर एक व्यक्ति ने पुलिस को यह सूचना दी। रक्षा मंत्री जियोंग कियांग दू ने संवाददाताओं से कहा कि जनरल ली जीन-सुंग को एक जांच के बाद बर्खास्त कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़