डिजिटल जालसाजी! squid Game नाम की क्रिप्टो करेंसी के निवेशक हुए कंगाल

FRAUD
प्रतिरूप फोटो

ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स की सीरीज स्क्विड गेम की सक्सेस देखते हुए इसी नाम पर क्रिप्टो करेंसी बनाई गई थी। इस करेंसी की वैल्यू हाल ही में लगभग 2 लाख रुपये थी। स्क्विड गेम सीरीज से इस क्रिप्टो का कोई लेना देना नहीं है,क्योंकि इस सीरीज के मेकर्स या नेटफ्लिक्स की तरफ से इसे एंडोर्स भी नहीं किया गया है।

आज के दौर में बड़े निवेशकों के लिए क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना आम बात हो गयी है। क्रिप्टो करेंसी में निवेश का चलन इस लिए बढा है क्योंकि जो लोग क्रिप्टो टोकेन्स बना रहे हैं  और जो उसमे निवेश कर रहे हैं दोनों ही ज्यादातर फायदे में रहते हैं।  लेकिन  इसके बढ़ते चलन के साथ आए दिन नए नए स्कैम्स भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक जालसाजी का मामला स्क्विड गेम नाम की क्रिप्टो करेंसी का भी खबरों में है। दरअसल नेटफ्लिक्स की सीरीज स्क्विड गेम की सक्सेस देखते हुए इसी नाम पर एक क्रिप्टो करेंसी बनाई गई  थी जो हाल ही में क्रैश कर गई है और इसकी वैल्यू शून्य हो गई है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के सांसद ने बांग्लादेश और त्रिपुरा में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर चिंता व्यक्त की

जानिए आखिर क्या है स्क्विड गेम

ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स की सीरीज स्क्विड गेम की सक्सेस देखते हुए इसी नाम पर क्रिप्टो करेंसी बनाई गई थी। इस करेंसी  की वैल्यू हाल ही में लगभग 2 लाख रुपये थी । क्वाइन मार्केट कैप के मुताबिक स्क्विड  गेम नामक क्रिप्टो करेंसी की वैल्यू अब शून्य हो गई है साथ ही अब इस क्रिप्टो करेंसी की वेबसाइट भी नही दिख रही है।

टेक वेबसाइट गिज्मोडो ने पहले ही किया था सचेत

टेक वेबसाइट गिज्मोडो ने इसे स्कैम बताया था, लेकिन इसके बावजूद इस क्रिप्टो में निवेश जारी रहा और लोगों ने इसे काफी  मात्रा में खरीदा भी। प्री सेल के दौरान इस क्रिप्टो करेंसी को कम दामों पर बेचा गया और बाद के दिनों में इसकी वैल्यू तेजी से बढ़ने लगी थी। गिज्मोडो ने इसे रग पुल  का टर्म दिया था। यानी इस क्रिप्टो करेंसी को बनाने वालों ने सारे क्वाइन्स बेच कर असली पैसे कमा लिए जिस वजह से इसकी वैल्यू जीरो हो गई है। आपको बता दें ये क्रिप्टो एक तरह का स्कैम था।  इसका डोमेन SquidGame.cash लॉन्च से सिर्फ कुछ समय पहले ही रजिस्टर कराया गया था।  स्क्विड गेम सीरीज से इस क्रिप्टो का कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि इस सीरीज के मेकर्स या नेटफ्लिक्स की तरफ से इसे एंडोर्स भी नहीं किया गया है।

Squid Game सीरीज से इंस्पायर्ड थी  क्रिप्टो करेंसी

20 अक्टूबर को लॉन्च ये क्रिप्टो करेंसी Squid Game सीरीज से इंस्पायर्ड है और लॉन्च होने के बाद से इसकी वैल्यू में 23 लाख प्रतिशत का इजाफा हुआ था।अब एक तरह से ये क्रिप्टोकरेंसी क्रैश कर चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़