Iran पर अमेरिकी हमले के बाद पाकिस्तान में मची हलचल, शहबाज शरीफ ने बुलाई नेशनल सिक्योरिटी की मीटिंग

सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर सहित देश के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व इस समिति का हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के सूत्रों ने डॉन अखबार को बताया कि एनएससी की बैठक सोमवार शाम को होगी। हाल ही में अमेरिका की यात्रा से लौटे मुनीर समिति को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी बैठक के बारे में विस्तार से बताएंगे।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस्लामाबाद में अपने आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की आपातकालीन बैठक करेंगे, जिसमें ईरान के तीन परमाणु संयंत्रों पर अमेरिकी हवाई हमलों के बाद क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा की जाएगी। सुरक्षा संबंधी चर्चाओं के लिए देश का शीर्ष मंच राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं और यह राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक मामलों पर निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है। सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर सहित देश के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व इस समिति का हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के सूत्रों ने डॉन अखबार को बताया कि एनएससी की बैठक सोमवार शाम को होगी। हाल ही में अमेरिका की यात्रा से लौटे मुनीर समिति को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी बैठक के बारे में विस्तार से बताएंगे।
इसे भी पढ़ें: अब्राहम समझौता करवाया, सार्बिया-कोसोवा युद्ध रुकवाया, नोबेल पुरस्कार के लिए डेसपरेट हुए ट्रंप, कहा- मैं चाहे जो करूं ये नहीं मिलने वाला
इससे पहले पाकिस्तान ने ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिकी हमलों की निंदा की थी, इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया था और 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए ट्रंप की सिफारिश करने की पाकिस्तान की घोषणा के एक दिन बाद क्षेत्र में हिंसा के और बढ़ने के जोखिम की चेतावनी दी थी। अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में, पाकिस्तान के विदेश मामलों के मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी हमले अंतर्राष्ट्रीय कानून के सभी मानदंडों का उल्लंघन करते हैं, साथ ही कहा कि ईरान को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत खुद का बचाव करने का वैध अधिकार है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में नौका डूबने से सात पर्यटकों की मौत
पोस्ट में लिखा गया कि पाकिस्तान ने इजरायल द्वारा किए गए हमलों के बाद ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिकी हमलों की निंदा की है। हम इस क्षेत्र में तनाव के और बढ़ने की संभावना से बेहद चिंतित हैं। हम दोहराते हैं कि ये हमले अंतरराष्ट्रीय कानून के सभी मानदंडों का उल्लंघन करते हैं और ईरान को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत खुद का बचाव करने का वैध अधिकार है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के साथ फोन पर बातचीत में ईरान के लोगों और सरकार के साथ पाकिस्तान की अटूट एकजुटता की पुष्टि की और जानमाल के नुकसान पर संवेदना व्यक्त की।
Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi
अन्य न्यूज़












