वेनेजुएला में विद्युत आपूर्ति ठप, बंद करने पड़े स्कूल एवं कार्यालय

stops-power-supply-in-venezuela-closed-schools-and-offices
[email protected] । Mar 9 2019 4:46PM

मादुरो ने देश में बिजली सेवा बहाल करने के प्रयासों के तहत कार्यालयों और स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया।’’काराकस के बड़े क्षेत्रों में शुक्रवार दोपहर बाद से बिजली की आपूर्ति धीरे-धीरे बहाल होनी शुरू गई थी।

काराकस। वेनेजुएला की सरकार को देश में बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के कारण विद्युत सेवा बहाल करने के लिए शुक्रवार को खासी मशक्कत करनी पड़ी। बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के कारण देश का अधिकांश भाग अंधेरे में डूब गया था। संकटग्रस्त वेनेजुएला में बृहस्पतिवार देर रात से बिजली गुल हो गई थी। इससे मादुरो और विपक्ष के नेता जुआन गुइदो के बीच सत्ता संघर्ष को लेकर तनाव और बढ़ गया है। गुइदो को अमेरिका का समर्थन प्राप्त है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में सरकारी बंद खत्म के करने से जुड़े दो प्रस्ताव सीनेट में खारिज

उपराष्ट्रपति डेल्सी रॉड्रिगेज ने ट्वीट किया, ‘‘मादुरो ने देश में बिजली सेवा बहाल करने के प्रयासों के तहत कार्यालयों और स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया।’’काराकस के बड़े क्षेत्रों में शुक्रवार दोपहर बाद से बिजली की आपूर्ति धीरे-धीरे बहाल होनी शुरू गई थी। 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहने के बाद देश के कई हिस्सों में बिजली सेवा फिर से बहाल हो गई। 

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा संकट को समाप्त करने के लिए की धन की मांग

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़