चाकू से जानलेवा हमला करने वाला संदिग्ध ‘इस्लामी आतंकवाद’ से प्रेरित था : ऑस्ट्रियाई अधिकारी

murder
Creative Common

कार्नर ने विलाच में संवाददाताओं से कहा कि हमलावर का आतंकी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ से संबंध था और वह ऑनलाइन सामग्री के जरिये बहुत ही कम समय में कट्टरपंथ की तरफ बढ़ा।

ऑस्ट्रिया के अधिकारियों का कहना है कि दिनदहाड़े राहगीरों पर चाकू से हमला करने का आरोपी ‘‘इस्लामी आतंकवाद’’ से प्रेरित था। इस घटना में 14 वर्षीय लड़के की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए थे।

हमले के संदिग्ध 23 वर्षीय सीरियाई व्यक्ति को शनिवार को दक्षिणी शहर विलाच में हमले के बाद गिरफ्तार किया गया था। गृह मंत्री गेरहार्ड कार्नर ने रविवार को कहा कि उन्हें ‘‘इस शहर में निर्दोष लोगों पर चाकू से अंधाधुंध हमला करने वाले एक इस्लामी हमलावर के प्रति गुस्सा है।’’

कार्नर ने विलाच में संवाददाताओं से कहा कि हमलावर का आतंकी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ से संबंध था और वह ऑनलाइन सामग्री के जरिये बहुत ही कम समय में कट्टरपंथ की तरफ बढ़ा।

गवर्नर पीटर कैसर ने 42 वर्षीय एक सीरियाई व्यक्ति का आभार व्यक्त किया, जो एक खाद्य वितरण कंपनी के लिए काम करता है। उन्होंने कहा कि इस सीरियाई व्यक्ति ने संदिग्ध की ओर गाड़ी चलाई तथा स्थिति को और बिगड़ने से रोकने में मदद की। गवर्नर ने कहा, ‘‘यह दर्शाता है कि आतंकवाद की बुराई के साथ-साथ मानवीय अच्छाई भी एक ही राष्ट्रीयता में कितनी निकटता से जुड़ी हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़