बेल्जियम हवाई अड्डा बमबारी के बाद फरार संदिग्ध का वीडियो जारी

[email protected] । Apr 8 2016 12:30PM

बेल्जियम के अभियोजन पक्ष के वकीलों ने ब्रसेल्स हवाई अड्डा पर बमबारी करने वाले जीवित बचे संदिग्ध हमलावर का एक वीडियो जारी कर उसकी तलाश में मदद की नई अपील जारी की है।

ब्रसेल्स। बेल्जियम के अभियोजन पक्ष के वकीलों ने पिछले महीने ब्रसेल्स हवाई अड्डा पर बमबारी करने वाले जीवित बचे संदिग्ध हमलावर का एक वीडियो जारी कर उसकी तलाश में मदद की नई अपील जारी की है। वीडियो में ‘‘टोपी पहने’’ हुए इस कथित व्यक्ति को फरार होते हुए दिखाया गया है। ब्रसेल्स हवाई अड्डा पर दो आत्मघाती बम हमलावरों के खुद को बम से उड़ाने के बाद इस तीसरे संदिग्ध की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में दिखी थीं और पुलिस इस संदिग्ध की जोर शोर से तलाश कर रही है।

ब्रसेल्स में हवाई अड्डा पर हमले के अलावा ब्रसेल्स मेट्रो स्टेशन पर भी हमले किए गए थे जिनमे 32 लोगों की मौत हुई थी। पुलिस की ओर से जारी इस नए वीडियो में 22 मार्च को स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 58 मिनट पर बम विस्फोट होने के बाद गहरे रंग की टोपी और हल्के रंग की जैकेट पहना हुआ यह व्यक्ति हवाई अड्डा के प्रस्थान स्थल से फरार होते हुए दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज में यह व्यक्ति मध्य ब्रसेल्स की ओर अपने मार्ग पर लगातार आगे बढ़ते दिख रहा है। सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर वहां लगे कैमरों की जद से बाहर चला गया। संवाददाता सम्मेलन में वीडियो को जारी करते हुए गुरुवार को प्रवक्ता एरिक वान देर सिप्त ने कहा, ‘‘हम लोग खासतौर पर उन लोगों से अपील कर रहे हैं जिन्हें लगता है कि उन्होंने इस संदिग्ध का वीडियो बनाया है या उसकी तस्वीर खिंची है।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़