Philippines में सिख कट्टरपंथी संगठन के तीन संदिग्ध सदस्य गिरफ्तार

Sikh fundamentalist
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एंड कोऑर्डिनेटिंग सेंटर (सीआईसीसी) के कार्यकारी निदेशक अलेक्जेंडर रामोस ने सोमवार को बताया कि फिलीपीन ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन, सीआईसीसी और मिलिट्री इंटेलिजेंस ग्रुप के अधिकारियों ने एक संयुक्त अभियान के दौरान मध्य फिलीपीन के शहर इलोइलो से सिख कट्टरपंथी संगठन के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

फिलीपीन सरकार की एजेंसियों ने इस महीने एक संयुक्त अभियान के तहत इंटरपोल की ‘रेड नोटिस वॉचलिस्ट’ में शामिल एक सिख कट्टरपंथी संगठन के तीन संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एंड कोऑर्डिनेटिंग सेंटर (सीआईसीसी) के कार्यकारी निदेशक अलेक्जेंडर रामोस ने सोमवार को बताया कि फिलीपीन ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन, सीआईसीसी और मिलिट्री इंटेलिजेंस ग्रुप के अधिकारियों ने एक संयुक्त अभियान के दौरान मध्य फिलीपीन के शहर इलोइलो से सिख कट्टरपंथी संगठन के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

सभी भारतीय नागरिक हैं। सरकारी ‘फिलीपीन न्यूज एजेंसी’ की खबर के अनुसार, रामोस ने एक बयान में बताया कि भारी हथियारों से लैस अधिकारियों ने सात मार्च की सुबह शहर में एक अपार्टमेंट पर धावा बोल उग्रवादियों को पकड़ा। खबर के अनुसार, संदिग्धों की पहचान मनप्रीत सिंह (23) अमृतपाल सिंह (24) और अर्शदीप सिंह (26) के तौर पर हुई है। मीडिया की खबरों के अनुसार, तीनों प्रतिबंधित ‘खालिस्तान टाइगर फोर्स’ (केटीएफ) के सदस्य हैं। यह संगठन 2011 में बब्बर खालसा इंटरनेशनल की शाखा के तौर पर अस्तित्व में आया। यह गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है। इसका प्रमुख मकसद खालिस्तान का गठन करना है, जिसके लिए यह पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करना चाहता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़