ब्राजील के अस्पताल में दर्दनाक हादसा, आग लगने से 11 लोगों की मौत

tragic-accident-occurred-in-a-brazilian-hospital-11-people-died-in-a-fire
[email protected] । Sep 14 2019 3:58PM

आग से बचने के लिए लोगों ने चादरों से एक रस्सी बनायी और बाहर निकलने की कोशिश की। इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन की निदेशक गैब्रिएला ग्रेस ने बताया कि ज्यादातर पीड़ितों की दम घुटने से मौत हुई क्योंकि वार्डों में धुआं भर गया था। आग लगने के कारण जीवन रक्षक प्रणाली ने काम करना बंद कर दिया था, उससे भी कुछ लोगों की मौत हुई।

रियो डी जिनेरियो। ब्राजील के रियो डी जिनेरियो शहर के एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और अस्पताल कर्मचारियों को मरीजों को बिस्तर तथा व्हीलचेयर्स पर बाहर सड़कों पर लाना पड़ा। मृतकों में से कई बुजुर्ग हैं। दमकल विभाग ने बताया कि बेडिम अस्पताल में रात भर आग बुझाने में जुटे रहे चार दमकल कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और करीब 90 मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भेजा गया है। यह घटना बृहस्पतिवार रात की है।

इसे भी पढ़ें: आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन करेगा स्विट्जरलैंड

आग से बचने के लिए लोगों ने चादरों से एक रस्सी बनायी और बाहर निकलने की कोशिश की। इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन की निदेशक गैब्रिएला ग्रेस ने बताया कि ज्यादातर पीड़ितों की दम घुटने से मौत हुई क्योंकि वार्डों में धुआं भर गया था। आग लगने के कारण जीवन रक्षक प्रणाली ने काम करना बंद कर दिया था, उससे भी कुछ लोगों की मौत हुई। पुलिस की एक प्रवक्ता कैमिला डोनेटो ने बताया कि दमकलकर्मियों ने शुक्रवार सुबह अस्पताल में पुलिसकर्मियों के जाने के लिए रास्ता बनाया। वे मामले की जांच कर रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़